मैनेजर चाबी लेकर भागा तो बदमाश कैश बॉक्स लूट ले गये
मुजफ्फरपुर : एक्सप्रेस बीज कुरियर कंपनी में जब अपराधी लूटपाट करने पहुंचे तो मैनजर अंजेश आनंद बदमाशों को चकमा देकर कैश बॉक्स की चाबी लेकर भाग निकले. करीब दो मिनट तक बदमाशों ने कर्मियो से चाबी के बारे में पूछताछ की. लेकिन मैनेजर फर्स्ट फ्लोर से नीचे नहीं आया. अंत में हारकर बदमाश 40 किलो […]
मुजफ्फरपुर : एक्सप्रेस बीज कुरियर कंपनी में जब अपराधी लूटपाट करने पहुंचे तो मैनजर अंजेश आनंद बदमाशों को चकमा देकर कैश बॉक्स की चाबी लेकर भाग निकले. करीब दो मिनट तक बदमाशों ने कर्मियो से चाबी के बारे में पूछताछ की. लेकिन मैनेजर फर्स्ट फ्लोर से नीचे नहीं आया.
अंत में हारकर बदमाश 40 किलो वजन के कैश बॉक्स को ही बाइक पर लादकर ले भागे. करीब पांच मिनट के अंदर में ही बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने जब घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें एक अपराधी पीले रंग का गमछा जिसके हाथ में पिस्टल था.
वह एक-एक करके सभी स्टाफ का मोबाइल लेते हुए जमीन पर बैठा रहा है. इसी बीच दूसरा अपराधी मोफलर बांधे पहुंचता है. उसके पीछे हेलमेट लगाये बदमाश प्रवेश करता है. अपराधी लूटपाट करने के बाद जब बाहर निकलते है तब सभी स्टाफ जमीन से उठकर दरवाजे के पास जाकर शोर मचाता है.
भागने के क्रम में अपराधियों का दो बैग कुरियर कंपनी के दफ्तर में ही छूट गया. पुलिस को एक बैग में फाइटर हथियार और किराना दुकान का पुरजा मिला है. पुलिस को बैग से कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी हासिल हुए हैं, इसके आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर देर रात तक कुढ़नी, तुर्की, मनियारी और सदर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी जारी थी.
19 से 25 साल के बीच के हैं बदमाश, खड़ी हिंदी में कर रहे थे बात : अपराधियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच की बतायी जा रही है. कर्मियों ने बताया कि अपराधी आपस में खड़ी हिंदी में बातचीत कर रहे थे. वे बार- बार एक ही बात कह रहे थे कि कैस कहां है जल्दी बताओं नहीं तो गोली मार देंगे. लूटे गये 5.5 लाख दो दिनों का कलेक्शन बताया गया है.
17 लाख लूट का खुलासा नहीं
कच्ची- पक्की चौक पर करीब दो माह पूर्व हुए कैश लोडिंग एजेंसी से 17 लाख की लूट का सदर थाने की पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी है. इस बीच बदमाशों ने कूरियर कंपनी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस हाल में जेल से छूटे अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है. पुलिस फुटेज में दिखे बदमाशों के हुलिया के आधार पर स्थानीय गिरोह पर शक जता रही है.
एक माह में दूसरी जगह शिफ्ट होनेवाला था कार्यालय
कर्मियों की माने तो मकान मालिक से करीब चार साल का कुरियर कंपनी का एग्रीमेंट हुआ था. जो फरवरी माह में खत्म होनेवाला था. अगले महीने दूसरे जगह कार्यालय को शिफ्ट किये जाने की तैयारी थी. इससे पहले ही अपराधियों ने धाबा बोलकर कुरियर कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया.
किरायेदार बाहर निकले तो तान दी पिस्टल
अपराधी ग्राउंड फ्लोर पर कूरियर कंपनी के दफ्तर से लूटपाट कर रहे थे. इसी दौरान फर्स्ट फ्लोर पर रह रहे किरायेदार मनियारी के मधौल निवासी प्रोपर्टी डीलर विनोद सिंह नीचे आये. ग्रिल से बाहर निकलते ही बदमाशों ने उनके ऊपर पिस्टल तान पहले मोबाइल छीन लिया. एक बदमाश सीढ़ी के रास्ते फर्स्ट फ्लोर पर जाना चाहा. लेकिन, दूसरे किरायेदारों द्वारा पुलिस को फोन किये जाने की सूचना पर सभी भाग निकले.
कार्यालय के बाहर नहीं लगा था बोर्ड, सुरक्षा का नहीं था इंतजाम
एक्सप्रेस बीज कुरियर कंपनी के बाहर कोई बोर्ड नहीं लगा था. साथ ही कार्यालय के अंदर सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था. रविवार को कार्यालय खुला रहने से कर्मी संदेह के घेरे में है. पुलिस का कहना है कि रविवार को भी कार्यालय खुला रखने से कई सवाल उठ रहे हैं.