मुजफ्फरपुर : अपाची बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

किरायेदारों का मोबाइल भी छीन कर ले गये बदमाश मैनेजर समेत पांच कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित ई- एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के दफ्तर से बदमाशों ने 5. 50 लाख रखे कैस बॉक्स को लूट लिया . रविवार की शाम 6: 45 बजे अपाचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 9:00 AM
किरायेदारों का मोबाइल भी छीन कर ले गये बदमाश
मैनेजर समेत पांच कर्मियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित ई- एक्सप्रेस कुरियर कंपनी के दफ्तर से बदमाशों ने 5. 50 लाख रखे कैस बॉक्स को लूट लिया . रविवार की शाम 6: 45 बजे अपाचे बाइक से पहुंचे आधा दर्जन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश एक किरायेदार का मोबाइल भी लूटकर अपने साथ ले गये हैं.
घटना की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. मकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला. इस दौरान अपराधियों की तसवीर फुटेज में कैद हो गयी है. पुलिस देर रात तक कुरियर कंपनी के ब्रांच मैनेजर अंजेश आनंद, स्टाफ मोनू, रंजीत और ललन को हिरासत में लेकर सदर थाने पर घटना के संबंध पूछताछ कर रही थी.जानकारी के अनुसार , भिखनपुरा के एक भवन के ग्राउंड फ्लोर में बीते चार साल से ई- एक्सप्रेस कुरियर कंपनी का दफ्तर चल रहा था.
रविवार की शाम ब्रांच मैनेजर अंजेश कुमार समेत आधा दर्जन स्टाफ कार्यालय का काम निबटाकर घर जाने की तैयारी में थे. इसी बीच आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी कार्यालय में घुस गये. इस बीच मैनेजर दफ्तर से निकल कर फर्स्ट फ्लोर पर भागकर अपनी बचायी. अपराधियों ने एक- एक करके सभी स्टाफ का मोबाइल छीन लिया. स्टाफ से कैस बॉक्स की चाबी मांगी. नहीं मिली तो बदमाश कैस बॉक्स को ही लूट लिया.