मुजफ्फरपुर : बालिका गृह के एनजीओ का अकाउंट मिला खाली
मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग की जांच में मुजफ्फरपुर बालिका गृह का संचालन करने वाले एनजीओ सेवा संकल्प व विकास समिति का अकाउंट खाली मिला. इस एनजीओ पर आयकर विभाग की 8.32 करोड़ रुपये की देनदारी है. अब आयकर विभाग ब्रजेश ठाकुर के अकाउंट से इस रकम की वसूली करने पर विचार कर रहा है. यदि […]
मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग की जांच में मुजफ्फरपुर बालिका गृह का संचालन करने वाले एनजीओ सेवा संकल्प व विकास समिति का अकाउंट खाली मिला. इस एनजीओ पर आयकर विभाग की 8.32 करोड़ रुपये की देनदारी है.
अब आयकर विभाग ब्रजेश ठाकुर के अकाउंट से इस रकम की वसूली करने पर विचार कर रहा है. यदि इनके अकाउंट से भी राशि वसूल नहीं हुई तो इनकी अन्य अचल संपत्तियों से राशि वसूल की जायेगी. आयकर विभाग ने मुख्यालय को यह जानकारी उपलब्ध करा दी है कि एनजीओ के अकाउंट में राशि नहीं है. आयकर अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर के अकाउंट से राशि नहीं मिलती है तो उनकी अन्य संपत्तियों से वसूली की जानी है.