profilePicture

अब नगर निगम में ही आरटीपीएस काउंटर खोल राशन व पेंशन का जमा होगा आवेदन

जनता दरबार. अखाड़ाघाट बांध किनारे राजनारायण कॉलेज में मंत्री ने सुनी फरियाद 155 लोगों ने की पेंशन, आवास, पानी व राशन कार्ड की शिकायत निगम आयुक्त, एसडीओ पूर्वी, मुशहरी सीओ सहित कई अधिकारी रहे मौजूद मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब राशन कार्ड व पेंशन के आवेदन के लिए मुशहरी प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 6:39 AM
  • जनता दरबार. अखाड़ाघाट बांध किनारे राजनारायण कॉलेज में मंत्री ने सुनी फरियाद
  • 155 लोगों ने की पेंशन, आवास, पानी व राशन कार्ड की शिकायत
  • निगम आयुक्त, एसडीओ पूर्वी, मुशहरी सीओ सहित कई अधिकारी रहे मौजूद
मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब राशन कार्ड व पेंशन के आवेदन के लिए मुशहरी प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना होगा. उनकी सुविधा को देखते हुए नगर निगम कार्यालय में जल्द ही आरटीपीएस काउंटर खोला जायेगा. यह घोषणा नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने शनिवार को अखाड़ाघाट बांध किनारे राजनारायण सिंह कॉलेज परिसर में लगे जनता दरबार के दौरान की.
वार्ड नंबर 15, 16, 17 व 18 के लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए जनता दरबार लगाया गया था. सबसे ज्यादा शिकायत राशन कार्ड, पेंशन व पीएम आवास योजना को लेकर थी. बारी-बारी से सभी की शिकायत सुनने के बाद मंत्री ने मौजूद नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद व एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार को अविलंब निदान करने का निर्देश दिया.
सड़क व नाला निर्माण से जुड़ी शिकायतों के निबटारे को लेकर इंजीनियरिंग विभाग को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं पानी के कनेक्शन को लेकर जो आवेदन आये, नगर निगम के जल कार्य शाखा को युद्धस्तर पर कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार के दौरान कुल 155 आवेदन जमा हुए हैं. मंत्री ने घोषणा की कि जनता दरबार के दौरान जो आवेदन जमा हुए हैं, प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी उनका निबटारा करेंगे.
इस दौरान मेयर सुरेश कुमार के अलावा उप मेयर मानमर्दन शुक्ला, मंत्री प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, पार्षद विकास सहनी, केपी पप्पू, पवन कुमार राम, अंजू कुमारी, रामू सहनी, अमित कुमार, आलोक वर्मा, राजीव रंजन सिंह, भूषण मोनी, भोला चौधरी, अशोक कुमार सिंह सहित निगम व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
बालूघाट ढलानी सड़क व नाला निर्माण का जायजा
जनता दरबार के बाद मंत्री सुरेश शर्मा वार्ड नंबर 17 के बालूघाट ढलानी सड़क व नाला का चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार व कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण काम कराने का निर्देश दिया. इस सड़क व नाला का निर्माण 2.45 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. उन्होंने इंजीनियर को शहर में जितने भी नाला व सड़क का निर्माण चल रहा है, सभी का औचक निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण काम कराने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version