भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों पर हमला

मुजफ्फरपुर/कांटी : कांटी थर्मल में भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों पर शनिवार की दोपहर दर्जनों अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. घटना के तीन घंटे बाद पहुंची कांटी थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 5:58 AM
मुजफ्फरपुर/कांटी : कांटी थर्मल में भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों पर शनिवार की दोपहर दर्जनों अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया. अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये.
घटना के तीन घंटे बाद पहुंची कांटी थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. जहां से अनय राज को डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय कांटी थाना का गश्ती दल मौजूद था. लेकिन, मारपीट कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय मूक दर्शक बने रहे. थर्मल के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
इंटक मजदूर यूनियन के तत्वावधान में डीपीसीएल के नौ मजदूर गत सात अगस्त से थर्मल के मेन गेट पर भूख हड़ताल बैठे थे. डीएम अनुपम कुमार ने यूनियन की एक टीम को वार्ता के लिए शनिवार को अपने कार्यालय में बुलाया था. इस पर इंटेक यूनियन के कांटी शाखा अध्यक्ष कृपा शंकर शाही के नेतृत्व में कुछ लोग समाहरणालय पहुंचे थे.
इसी बीच मजदूरों की संख्या को कम देख दर्जनों अज्ञात लोगों ने यूनियन के महासचिव अनय राज पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. अपराधी मारपीट करते हुए उन्हें कांटी थर्मल के अंदर घसीटते हुए ले गये. बाद में मजदूरों के प्रयास से उन्हें थर्मल से बाहर निकाला जा सका, जिससे उनकी जान बच सकी.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: घटना की जानकारी के बावजूद पुलिस तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची. इससे पुलिस की कार्यशैली पर अंगुली उठ रही है. वारदाद में अनय राज के अलावा दर्जनों मजदूरों को गंभीर चोटें आयी है. उनका इलाज पीएचसी में कराया गया. इस बाबत अनय राज ने थर्मल में पेटी कॉन्ट्रैक्टर मुरारी झा, संजय चौधरी, दीपक कुमार के अलावा सैकड़ों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उधर, कांटी थानाध्यक्ष ने माहौल तनावपूर्ण देखते हुए घटनास्थल पर जमादार एनके पासवान व पांच जवानों की तैनाती कर दी है.
मजदूरों का सामान फेंका : मारपीट कर रहे लोगों ने मजदूरों का सामान गड्ढे में फेंक दिया. कुछ सामान को आग के हवाले कर दिया. हड़ताल पर बैठे मजदूर नारायण भारती ने बताया कि मजदूर डीएम के आदेश की प्रतीक्षा में बैठे थे.
एक टीम समाहरणालय गयी थी. इसी बीच बाइक सवार दर्जनों अपराधी पहुंचे और मारपीट करने लगे. उनका सामान लाउड स्पीकर, शामियाना, बैट्री आदि उठा कर फेंक दिया. वहीं नारायण भारती व सुरेंद्र वर्मा का एटीएम कार्ड, थर्मल में प्रवेश करने वाला गेट पास, पैसा व मोबाइल छीन कर आग के हवाले कर दिया.
नकाबपोश थे कुछ अपराधी: घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गये. बताया जाता है कि कुछ देर के बाद ही दर्जनों नकाब पोश लोग हड़ताल स्थल के अगल-बगल घूमते हुए देखे गये. इससे मजदूरों ने आशंका जतायी कि फिर से उन लोगों पर जानलेवा हमला हो सकता है.
सीआइएसएफ की भूमिका संदिग्ध : मारपीट की पूरी घटना में थर्मल गेट पर मौजूद सीआइएसएफ के जवानों की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है. बताया जाता है कि अपराधियों ने इंटेक मजदूर यूनियन के महासचिव अनय राज को थर्मल के अंदर ले जा कर मारपीट की. अमूमन थर्मल के अंदर किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बिना अनुमति प्रवेश करने नहीं दिया जाता है.
ऐसे में सैकड़ों लोग एक साथ अंदर कैसे घुस गये. जब इस मामले में सीआइएसएफ के अधिकारियों से पूछताछ करने की कोशिश की गयी तो मामले में कोई जानकारी नहीं होने का हवाला दे कर बचने का प्रयास कर रहे थे.
गश्ती दल के सामने हुई मारपीट: मारपीट में घायल सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि जिस वक्त मारपीट हो रही थी, उस वक्त कांटी थाना गश्ती कर रही थी. पीड़ितों के बुलाने के बाद भी गश्ती दल का एक भी सदस्य मौके पर नहीं गया. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर कांटी थाना पुलिस की जीप लगी थी और अपराधी मजदूरों पर लाठी व डंडा बरसा रहे थे.
कांटी विधायक पर लगा मारपीट का आरोप : यूनियन के महासचिव ने बताया कि उनके व उनके साथियों के साथ मारपीट कांटी विधायक अजीत कुमार के इशारे पर हुई है. उनके ही लोगों ने उन पर हमला किया है. उनका कहना था कि वह कांटी विधायक के निशाने पर थे. कई बार मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी. लेकिन, पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया.
आज यूनियन के नेताओं से मिलेंगे सांसद रामा सिंह : घायल मजदूरों व यूनियन के नेताओं से रविवार को वैशाली के सांसद रामा सिंह मिलने आ रहे है. उनकी थर्मल व जिला प्रशासन से मामले को लेकर बातचीत करेंगे. उक्त जानकारी कांटी प्रखंड के लोजपा के वरीय नेता वष्ठिट शाही ने दी.

Next Article

Exit mobile version