12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज विधायक के गार्ड से पूछताछ

मुजफ्फरपुर: गरीब स्थान मंदिर के पास कारबाइन से फायरिंग की बात सामने आने पर नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रविवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर थानेदार सुनील कुमार शर्मा, आइओ संजय राम व काजीमोहम्मदपुर पुलिस नया टोला स्थित लालगंज की जदयू विधायक अन्नु शुक्ला के आवास पर पहुंचे. जांच के […]

मुजफ्फरपुर: गरीब स्थान मंदिर के पास कारबाइन से फायरिंग की बात सामने आने पर नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रविवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर थानेदार सुनील कुमार शर्मा, आइओ संजय राम व काजीमोहम्मदपुर पुलिस नया टोला स्थित लालगंज की जदयू विधायक अन्नु शुक्ला के आवास पर पहुंचे.

जांच के क्रम में विधायक व उनके परिजनों की ओर से आपत्ति भी दर्ज करायी गयी कि उनके गार्ड से क्यों पूछताछ की जा रही है. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में उनके रिश्तेदार से व्यवसायी संजय तुलस्यान से झड़प होने की बात सामने आयी थी. चर्चा में यह भी बात सामने आयी थी कि विधायक के सुरक्षा गार्ड भी उनके रिश्तेदार के साथ मंदिर गया था. इसी क्रम में विधायक के तीनों गार्ड से पूछताछ कर उनके हथियार व कारतूस का मिलान किया गया. जांच में सुरक्षा गार्ड के पास हथियार व कारतूस सब ठीक था. पुलिस लाइन से जितनी कारतूस सुरक्षा गार्ड को मिलती है, वह उसके पास मिला है. गार्ड ने पूछताछ को पहुंचे पुलिस पदाधिकारी को बताया कि वे लोग मैडम के साथ थे. हमलोगों को कुछ पता नहीं है. बताया जाता है कि लालगंज की जदयू विधायक अन्नु शुक्ला की सुरक्षा में तीन गार्ड तैनात है, जिसमें से एक रेल व दो वैशाली पुलिस जिला बल का जवान है.

टावर लोकेशन से खुलेगा राज
जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि गार्ड के हथियार की जांच की जायेगी. हालांकि नगर पुलिस की ओर से रविवार तक सारजेंट मेजर से संपर्क नहीं किया गया है. नगर पुलिस का कहना है कि नोटिस देकर उसे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. जरूरत पड़ी तो उसके मोबाइल का टावर लोकेशन भी लिया जायेगा.

बेटा के जन्मदिन पर पूजा करने गया था आरोपित : गरीब स्थान मंदिर के पास कपड़ा व्यवसायी संजय तुलस्यान को पीटने के बाद फायरिंग की घटना में रविवार को नगर पुलिस ने छानबीन की. जांच के क्रम में नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपित युवक की पहचान कर ली है. लेकिन उसके नाम का खुलासा करने से आधिकारिक रुप से परहेज कर रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित के बेटे का शनिवार को जन्मदिन था. वह जन्मदिन के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ गरीब स्थान मंदिर में पूजा अर्चना करने आया था. पूजा अर्चना के दौरान ही गर्भ गृह में महिला के प्रवेश से मना करने पर मामला बिगड़ गया. दोनों गुट के बीच मंदिर परिसर में ही झड़प हो गयी. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हो पाया था. लेकिन मंदिर से पूजा कर बाहर निकले संजय को पकड़ लिया गया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी थी, जिससे गरीब स्थान रोड में अफरा-तफरी मच गयी. रोज मंदिर आने वाले संजय को गरीब स्थान रोड के कई दुकानदार पहचानते थे. उनकी पिटाई होता देख आसपास के लोग एक जुट हो गये. उनलोगों ने आरोपित युवक को घेर लिया था. युवक को भीड़ के हत्थे चढ़ता देख साथ गया सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग की थी. इधर, रविवार को सुबह से ही नगर पुलिस गरीब स्थान रोड में गश्त लगाती दिख रही थी. देर रात नगर थानेदार सुनील कुमार शर्मा खुद पुलिस बल के साथ अत्यधिक भीड़ को देख मुस्तैद थे.

बज उठी थी मोबाइल की घंटी
शनिवार को गरीब स्थान मंदिर के पास हुई घटना के तुरंत बाद नगर पुलिस के एक पदाधिकारी के फोन पर आरोपित युवक के बाहुबली रिश्तेदार ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी. उनके मोबाइल पर बार-बार फोन किया जा रहा था. हालांकि तब तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. रविवार को वह रिश्तेदार इस घटना पर अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

जल्द जारी होगा पर्यवेक्षण रिपोर्ट
गरीब स्थान मंदिर परिसर में शनिवार की घटना में संजय तुलस्यान के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में संजय राम को अनुसंधानक बनाया गया है. बताया

जाता है कि जल्द ही इस मामले में पर्यवेक्षण रिपोर्ट जारी किया जा सकता है. हालांकि एसएसपी के छुट्टी से लौटने का इंतजार किया जा रहा है. एसएसपी के लौटने पर उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें