खेल-खेल में पूर्वी चंपारण से 14 बच्चे जंक्शन पहुंच गये
खेल-खेल में पूर्वी चंपारण से 14 बच्चे जंक्शन पहुंच गये
मुजफ्फरपुर. खेल-खेल में पूर्वी चंपारण से एक साथ 14 बच्चे ट्रेन पकड़ कर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच गये. मामला मंगलवार देर रात का है. जानकारी होने पर चंपारण के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सभी बच्चे पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव के हैं. ऐसे में बंजरिया थानाध्यक्ष ने तत्काल मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को बच्चे के भागने के बारे में बताया. इसपर आरपीएफ व जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से जंक्शन पर बच्चों को खोजना शुरू की. इस दौरान प्लेटफार्म 6 के पश्चिमी छोर पर कुछ बच्चों का समूह बैठा था. टीम ने बच्चों से पूछताछ की. सभी ने बताया कि वह रोहनिया गांव के रहने वाले हैं, खेल-खेल में किसी ट्रेन में बैठकर मुजफ्फरपुर आ गए हैं. बच्चों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित रूप से जीआरपी थाना मुजफ्फरपुर पर ले जाकर रखा गया. वहीं इसकी सूचना थानाध्यक्ष बंजरिया को दी गयी. जिसके बाद देर रात ही पूर्वी चंपारण से स्थानीय थाना बंजरिया के पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार पासवान के साथ कुछ जनप्रतिनिधि पहुंचे. सभी ने बच्चों की पहचान की. मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरी कागजी प्रक्रिया होने के बाद स्थानीय थाना के अधिकारी बच्चों को साथ ले गये. भागने वाले बच्चों में चांदनी कुमारी (10), फूलमती (12), ननकी (10), छोटी (11), प्रीति कुमारी ( 14), रवीना (15), हेमंत कुमारी ( 13), रेवती कुमारी (10), अंशु कुमारी (10) वर्ष, सुमन कुमार (10), राजनंदन कुमार (11), प्रदीप कुमार (10), राजभवन कुमार (13), रवि कुमार (13 ) शामिल है. अभियान के दौरान सब इंस्पेक्टर गोकुलेश पाठक के साथ जीआरपी की टीम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है