पीपा पुल के दोनों ओर पानी चढ़ने से 14 पंचायतों का संपर्क टूटा
पीपा पुल के दोनों ओर पानी चढ़ने से 14 पंचायतों का संपर्क टूटा
प्रतिनिधि, कटरा लगातार बारिश होने से बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे नये क्षेत्रों में पानी प्रवेश करने लगा है. बकुची निवासी धर्मेन्द्र कमती ने कहा कि बागमती नदी के जलस्तर में लगभग चार फुट बढ़ोतरी होने से कटरा स्थित पीपा पुल के दोनों ओर सड़क पर लगभग दो फुट से अधिक पानी बहने लगा है, जिससे प्रखंड मुख्यालय के उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. बकुची, पतारी, नवादा, अंदामा गंगेया, कटरा, बर्री, भवानीपुर सहित अन्य गांवों के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी फैल गया है. बकुची निवासी हंसराज भगत ने कहा कि इस वर्ष बाढ़ के पानी से लगभग एक फुट ज्यादा पानी बढ़ा है. इससे लोगों में बाढ़ की चिंता सताने लगी है. बकुची धर्मेन्द्र कमती के घर के निकट से बकुची चौक तक जाने वाली लगभग पांच सौ मीटर तक सड़क पर दो से ढाई फुट बाढ का पानी के बहाव होने के कारण पैदल चलने वाले लोग जान जोखिम में डाल कर यातायात करने को विवश हैं. लोग ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. जेबीएसडी काॅलेज परिसर सहित नीचे के सभी क्लास रूम सहित कार्यालय में लगभग दो फुट पानी फैलने से शिक्षण कार्य बाधित हो गया. प्रधान लिपिक राजीव कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के डेस्क-बेंच सहित अन्य सामान को छत पर निर्मित शेड में रखा जा रहा है. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि बाढ़ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है