कटरा की 14 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क,चार पहिया वाहनों के डायवर्सन से परिचालन पर लगी रोक

बागमती नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. 24 घंटे में तीन फुट से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इससे कटरा के बकुची में डायवर्सन पर पानी चढ़ने लगा है. शनिवार से डायवसर्न से चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इससे 14 पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 9:40 AM

बागमती नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. 24 घंटे में तीन फुट से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इससे कटरा के बकुची में डायवर्सन पर पानी चढ़ने लगा है. शनिवार से डायवसर्न से चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इससे 14 पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. वहीं बकुची यजुआर पथ में बसघट्टा डायवर्सन का निरीक्षण शनिवार को सीओ सुबोध कुमार व प्रखंड प्रमुख रामबाबू सिंह ने किया. सीओ ने बताया कि जिला आपदा विभाग को मरम्मत कराने के लिए लिखा जाएगा.

Also Read: भागलपुर का हवाई अड्डा इस बार नहीं बनेगा बाढ़ राहत शिविर, डीएम ने की समीक्षा बैठक
व्यवसायियों को हो रही परेशानी

वहीं बसघट्टा पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद दास ने बताया कि डायवर्सन से चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद हो जाने से औराई, सैदपुर, पुपरी, कमतौल सहित प्रखंड के उत्तरी हिस्से के बसघट्टा, चंगेल, यजुआर पूर्वी, यजुआर मध्य, यजुआर पश्चिमी, कटाई, नगवारा, तेहबारा, बंधपुरा, पहसौल, बेलपकौना, खंगुरा डीह, लखनपुर पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. पहसौल निवासी व्यवसायी रंजीत साह का कहना है कि उत्तरी हिस्से के सबसे बड़े बाजार पहसौल के व्यवसायियों का सामान पहले आसानी से मुजफ्फरपुर से आ जाया करता था.

बागमती के जलस्तर में वद्धि, चचरी पर बढ़ा दबाव

बागमती नदी के जलस्तर में शनिवार की शाम तक तीन फुट की वृद्धि हुई है. औराई में मधुबन प्रताप घाट, अतरार घाट, बभनगामा पश्चिमी घाट समेत कई घाटों पर बने चचरी पुल पर दबाव बढ़ गया है. जलस्तर में तेज गति से बढ़ोतरी होने से विस्थापित मधुबन प्रताप, बभनगावां पश्चिमी, हरणी टोला, बड़ा खुर्द, बड़ा बुजुर्ग, तरबनना समेत दर्जन भर गांव के लोगों में दहशत है. अतरार घाट के सेवक छोटन सहनी ने बताया कि चचरी पर दबाव बढ़ता जा रहा है. औराई के लोगों को जिला मुख्यालय व औराई दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में ज्यादा दूरी तय कर जाना पड़ता है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version