मुजफ्फरपुर.बेटियों को जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए पूर्ण प्रतिरक्षित कर तंदुरुस्त बनाने वाले अभिभावकों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी.जिले में बेटियों को नीरोग रखने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत प्रति लाभार्थी दो हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसके तहत जिले में 1400 बेटियों का संपूर्ण टीकाकरण कराया गया. अभियान वर्ष 2023-24 के अप्रैल से नवंबर तक चला था. अभियान की निगरानी खुद सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने की थी. बिहार के सभी निवासियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.
जरूरी टीके दिलाना होंगे
दो वर्ष की उम्र तक दिए जानेवाले सभी टीके इन बेटियों को लगाये जा चुके हैं. गांव में रहने वाले अभिभावक अपने एएनएम को तथा शहरी इलाके में रहनेवाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास विभाग की ओर से जारी प्रपत्र में सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. सरकार की ओर से मिलनेवाली राशि सीधे शिशु कन्या के माता, पिता या अभिभावक के खाते में भेजी जायेगी. जन्म से 24 माह के अंतर्गत जो भी जरूरी टीके हों, वह शिशु कन्या को दिलाना अनिवार्य किया गया है. इसमें मुख्य रूप से बीसीजी, ओरल पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पेंटावैलेंट, पोलियो की सूई, पीसीवी, खसरा, जेइ, विटामिन ए की खुराक दिलाना शामिल किया गया है.मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य राज्य की बालिकाओं के जीवन में जरूरी व अहम सुधार लाना है. इस योजना से बिहार में लिंग अनुपात कम करना, बेटियों को कुपोषण से बचाना, स्वस्थ, शिक्षित व स्वावलंबी बनाना है. योजना के तहत जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक अलग प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है