मुजफ्फरपुर: रिश्ते के जीजा ने अपने दो साथियों के साथ 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया. घटना को सिकंदरपुर स्थित एक ताड़ी की दुकान में मंगलवार की देर रात अंजाम दिया गया. नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता के फर्द बयान पर तीनों पर नगर थाने में पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, 14 साल की आशा कुमारी (काल्पनिक नाम) मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह अपने परिजनों के साथ बालूघाट में किराये के मकान में रहती है. वह सूतापट्टी के एक व्यवसायी के घर चौका-बरतन का काम करती है. वार्ड 13 के सिकंदरपुर निवासी पंकज कुमार को वह जीजा कह कर बुलाती है. आशा का कहना है कि मंगलवार शाम वह सिकंदरपुर स्थित पार्षद के मकान के पास आया. आते ही वह मुङो घूमने चलने के लिए कहने लगा. आशा मालिक से पूछ कर उसके साथ घूमने चली गयी. रास्ते में पंकज का दोस्त राजा उर्फ चितरंजन कुमार भी आ गया. दोनों के साथ वह सिनेमा देखने चली गयी. वहां से लौटने के बाद पंकज व राजा मुङो सिकंदरपुर चौक के पास लेकर आ गये. वहां पहले से विक्की नाम का युवक बाइक लेकर खड़ा था. विक्की की सिकंदरपुर में ताड़ी की दुकान है. वह राजा का दोस्त है. तभी विक्की व पंकज बाइक पर बैठा मुङो ताड़ी की दुकान पर ले गये. इसी बीच राजा भी पहुंच गया. ताड़ी दुकान में तीनों ने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया. जब वह रोने-चिल्लाने लगी तो जान से मारने की धमकी दी गयी.
पीड़िता के रोने-चिल्लाने पर जुटे लोग : बयान में पीड़िता ने बताया है कि रात दो बजे के आसपास तीनों उसे वापस सिकंदरपुर चौक लेकर आये. वहां से जैसे वह ही मालिक के घर जाने लगी, तीनों दुबारा उसे खींच कर साथ ले जाने लगे. इसी बीच रोने-चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट गये.
सूचना मिलते ही पास ही गश्ती कर रही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. तीनों आरोपितों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपितों पर धारा 376(डी) 12/17/18 पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. उनके पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है.