बेतिया के बंद पड़ें 1403 में 1368 नल-जल योजना के चालू होने का दावा
पीएचइडी के राज्यव्यापी जांच में मामूली गड़बड़ी से जिले में बंद पड़े 1403 में से 1368 हर घर जल नल योजना को चालू करा दिया गया है.
बेतियापीएचइडी के राज्यव्यापी जांच में मामूली गड़बड़ी से जिले में बंद पड़े 1403 में से 1368 हर घर जल नल योजना को चालू करा दिया गया है. शेष बंद योजनाओं को 2 से 3 दिनों में चालू करा दिया जाएगा. ताकि सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट का लाभ जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक मिल सके. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसमें से 90 फ़ीसदी योजनाओं में मोटर मरम्मती, लीकेज मरम्मती, तार बदलना, स्टार्टर मरम्मती के कारण बंद थे. जिसको प्राथमिकता के आधार पर चालू कराया गया है. इसके लिए सभी प्रखंडों में सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, समेत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे योजनाओं के मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है. संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला परिषद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो, जिला पार्षद जगन्नाथ यादव ने बताया कि समय से योजनाओं के चालू हो जाने से खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने लगा है.योजना ग्रामीण क्षेत्रो के लिए वरदान
गौनाहा के जमुनिया निवासी जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने बताया कि हर घर जल नल योजना ग्रामीण क्षेत्रो के लिए वरदान है. बेतिया सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल नल योजना को बगहा 2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया के घोटवा टोला और मझौलिया प्रखंड के धोकराहा पंचायत के शिकारपुर में प्रत्येक घरों में पूर्व में पीआरडी से कराए गए हर घर जल नल योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है. स्थानीय मुखिया आशीष भट्ट ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर शिकारपुर के वार्ड 5 और 6 में पीएचईडी के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया की घोटवा टोला और शिकारपुर में विशेष कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनिय अभियंता की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है