आठ घंटे बंद रहे छह फीडर
मुजफ्फरपुर: हल्की बारिश ने बिजली की जजर्र व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. बुधवार देर रात हुई बारिश से आधा दर्जन से अधिक फीडर छह से आठ घंटे तक ब्रेक डाउन में फंसे रहे. बोचहां फीडर एचटी तार टूटने, कुढ़नी, कर्जा कटरा, बैरिया, मीनापुर फीडर तार टूटने व पेड़ गिरने के कारण बंद रहे. […]
मुजफ्फरपुर: हल्की बारिश ने बिजली की जजर्र व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. बुधवार देर रात हुई बारिश से आधा दर्जन से अधिक फीडर छह से आठ घंटे तक ब्रेक डाउन में फंसे रहे. बोचहां फीडर एचटी तार टूटने, कुढ़नी, कर्जा कटरा, बैरिया, मीनापुर फीडर तार टूटने व पेड़ गिरने के कारण बंद रहे.
वहीं बनारस बैंक चौक फीडर पेड़ गिरने के कारण पांच घंटे बंद रहा. कांटी फीडर इंसुलेटर खराब होने के कारण 14 घंटे बंद रहा. इसके अलावा पूरी रात बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक बिजली ट्रिप करती रही. इससे लोग परेशान रहे.
ग्रामीण क्षेत्रों में जजर्र स्थिति
हल्की बारिश में तार टूटने व पेड़ गिरने से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट की स्थिति थी. यह दरशाता है कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था जजर्र स्थिति में है. आये दिन बिजली सुधार के नाम पर ग्रामीण फीडरों को घंटों बंद रख कर काम किया जाता है. लेकिन अभी भी इस व्यवस्था में बहुत सुधार नहीं हो सका है.
बारिश के कारण दिनभर ट्रिपिंग
हल्की बारिश में गुरुवार को शहर में चारों ओर बिजली ट्रिप करती रही. यह सिलसिला लगातार जारी रहा. वहीं तेज बारिश के समय कई फीडरों ने लोड लेना बंद कर दिया. दो तीन मिनट पर बिजली आ जा रही थी. एमआइटी, माड़ीपुर, खबरा, गोबरसही, भगवानपुर, ब्रह्मपुरा, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, नयाटोला, लेनिन चौक आदि इलाकों में रही ट्रिपिंग की समस्या. शाम चार बजे के बाद धीरे-धीरे आपूर्ति में सुधार हो सका. वहीं गुरुवार करे रामदयालु ग्रिड से 70 व एसकेएमसीएच ग्रिड से 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती रही.