नामाकंन फॉर्म में अंकित होगा एकेडमिक कैलेंडर
मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज इस बार स्नातक में नामांकन के लिए एक नई पहल करने जा रही है. पहली बार छात्र-छात्राओं को नामांकन से पूर्व कॉलेज के एकेडमिक कैलेंडर व यहां मौजूद विभिन्न विषयों के शिक्षकों की जानकारी भी प्राप्त होगी. एकेडमिक कैलेंडर में कक्षा शुरू होने से लेकर विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियों को शामिल […]
मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज इस बार स्नातक में नामांकन के लिए एक नई पहल करने जा रही है. पहली बार छात्र-छात्राओं को नामांकन से पूर्व कॉलेज के एकेडमिक कैलेंडर व यहां मौजूद विभिन्न विषयों के शिक्षकों की जानकारी भी प्राप्त होगी. एकेडमिक कैलेंडर में कक्षा शुरू होने से लेकर विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियों को शामिल किया जायेगा.
यह सूचना नामांकन फॉर्म के साथ मिलने वाले 24 से 25 पन्नों के नामांकन विवरणी (प्रॉस्पेक्टस) में दर्ज होगी. ऐसा नैक कमेटी के निर्देश पर किया जा रहा है. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने दी.
विदित हो कि आरडीएस कॉलेज बीआरए बिहार विवि का पहला कॉलेज है, जिसे नैक मूल्यांकन में जगह मिली है. इससे जहां कॉलेज को यूजीसी से मिलने वाले अनुदान में फायदा होगा, वहीं कॉलेज में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए कवायद भी शुरू होगी. इस कड़ी में कॉलेज प्रशासन ने पहले ही स्नातक में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेने की घोषणा कर चुकी है. इसके तहत पहले कॉलेज प्रबंधन विभिन्न विषयों का कट ऑफ मार्क्स निकालेगा.
बाद में उसके दायरे में आने वाले छात्र-छात्रओं की परीक्षा ली जायेगी. उसमें सफल होने के बाद छात्र-छात्रओं को एक मौखिक परीक्षा से भी गुजरना होगा. उसमें सफल होने के बाद ही कॉलेज में उनका नामांकन लिया जायेगा. प्राचार्य डॉ यादव ने बताया कि नामांकन पत्र सोमवार से कॉलेज में मिलने शुरू हो जायेंगे.