आठ लाख की 1421 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

आठ लाख की 1421 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:00 PM

तुर्की और चौमुख में छापेमारी, सरपंच पुत्र सहित तीन पर प्राथमिकी दो फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज 50 बोरा व दो कार्टन में छिपाकर रखी गयी थी 1421 बोतल शराब प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के तुर्की और चौमुख में पुलिस ने छापेमारी कर 50 बोरा व दो कार्टन में छिपाकर रखी गयी 1421 बोतल विदेशी शराब बरामद की. जब्त शराब की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गयी है़ वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है़ उसकी बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. एएसआइ प्रभारी प्रितेश गिरि के नेतृत्व में शराब धंधेबाज के खिलाफ कार्रवाई की गयी. मामले में एएलटीएफ प्रभारी के बयान पर सरपंच पुत्र सहित तीन शराब धंधेबाजों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने बीती रात तुर्की चौक पर चौमुख गांव के गोपाल कुमार को छह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ के बाद उसने शराब धंधेबाज के बारे में पुलिस को जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने देवगन गांव में कन्हैया कुमार के घर, दुकान और बांसवाड़ी में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने 50 बोरा और दो कार्टन में छिपाकर रखी गयी शराब बरामद की. पुलिस के सामने घर के पिछले दरवाजे से धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस ने 1416 बोतल शराब बरामद की. शराब को पुलिस जब्त कर थाना ले आयी तथा गिरफ्तार तस्कर सहित तीन धंधेबाजों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. इसमें फरार दो धंधेबाज कन्हैया कुमार और सरपंच पुत्र अनिल साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि एएलटीएफ प्रभारी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. साथ ही मामले की जांच व कार्रवाई तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version