27 को फ्लाइट, अभी तक हज यात्रियों का शिड्य़ूल नहीं
मुजफ्फरपुर: हज यात्रियों की यात्रा 27 अगस्त से प्रारंभ हो रही है, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लाइट शिडय़ूल नहीं मिला है. हज कमेटी की ओर से शिडय़ूल जारी करने में देर होने पर वे परेशानी में हैं. यात्र की तिथि की जानकारी नहीं होने से उनकी तैयारी भी नहीं हो पा रही है. चिंता इस […]
मुजफ्फरपुर: हज यात्रियों की यात्रा 27 अगस्त से प्रारंभ हो रही है, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लाइट शिडय़ूल नहीं मिला है. हज कमेटी की ओर से शिडय़ूल जारी करने में देर होने पर वे परेशानी में हैं. यात्र की तिथि की जानकारी नहीं होने से उनकी तैयारी भी नहीं हो पा रही है.
चिंता इस बात की है कि पहली उड़ान के लिए चार दिन शेष है. अभी तक उन्हें यह नहीं मालूम कि उनकी फ्लाइट किस तिथि को है. यात्र के दो दिन पूर्व यदि फ्लाइट की सूचना दी गयी तो जल्दी में तैयारी करनी पड़ेगी. तिथि की जानकारी नहीं होने के कारण उनके परिजन भी असमंजस में हैं. एयरपोर्ट जाकर हज यात्री को विदा करने के लिए वे प्लान नहीं बना पा रहे हैं. हज पर जाने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुंबई हज कमेटी शिड्य़ूल जारी करने में इतना विलंब कर रही है.
141 महिलाएं करेंगी हज
इस बार हज पर जाने वाले 345 लोगों में 141 महिलाएं हैं. हालांकि पिछले वर्ष 342 हज यात्रियों में 101 महिलाएं ही शामिल हुई थीं. हज यात्रियों की फ्लाइट गया से जद्दा के लिए उड़ान भरेगी. प्रत्येक फ्लाइट में 125 यात्री सवार होंगे. रोज दो फ्लाइट गया से उड़ान भरेगी. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर कहते हैं कि हज यात्रियों को यात्र से एक दिन पूर्व पटना हज भवन में पहुंचना पड़ता है. दूसरे दिन यात्रियों को बस से गया पहुंचाया जाता है. हज यात्रियों साथ उनके परिजन भी गया जाते हैं. यदि पटना से जद्दा तक उड़ान की व्यवस्था हो तो हज यात्रियों व उनके परिजनों को आसानी होगी. मो रफीक कहते हैं कि पटना से 150 लोगों को लेकर एयर बस जाती है तो 125 यात्री को लेकर जद्दा क्यों नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि पटना से जद्दा उड़ान के लिए मुंबई हज कमेटी को प्रस्ताव भेजा जायेगा.