टावर से जीरोमाइल तक ऑटो वालों का आतंक
वाहन जब्ती अभियान के विरोध में छह घंटे किया ऑटो परिचालन ठप मुजफ्फरपुर : जाम हटाने को लेकर जीरोमाइल में शुक्रवार को चलाये गये अभियान के विरोध में शनिवार को ऑटो चालक सड़क पर उतर आये. चालकों ने जीरोमाइल से सरैयागंज रोड पर ऑटो का परिचालन ठप कर दिया. सुबह छह बजे से दोपहर 12 […]
वाहन जब्ती अभियान के विरोध में छह घंटे किया ऑटो परिचालन ठप
मुजफ्फरपुर : जाम हटाने को लेकर जीरोमाइल में शुक्रवार को चलाये गये अभियान के विरोध में शनिवार को ऑटो चालक सड़क पर उतर आये. चालकों ने जीरोमाइल से सरैयागंज रोड पर ऑटो का परिचालन ठप कर दिया.
सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑटो नहीं चलने के कारण छह घंटे तक लोगों को परेशान होना पड़ा. कई यात्रियों को पैदल शहर आना पड़ा. ऑटो चालक इतने से ही नहीं माने. हाथ में डंडा लेकर सड़क पर जम कर उत्पात मचाया. अखाड़ाघाट पुल के निकट टायर जला कर रोड पर दबंगई की. दरभंगा रोड, सीतामढ़ी रोड व बैरिया रोड से यात्रियों को लेकर आ रहे ऑटो को जीरोमाइल गोलंबर पर जबरन रोका गया. ऑटो से सभी यात्रियों को उतार दिया.
इस बीच हाथ में डंडा लिये चालकों ने कुछ यात्रियों के साथ बकझक व धक्का-मुक्की की. इसी बीच जीरोमाइल गोलंबर पर दरभंगा रोड से आ रहे दो यात्रियों को जबरन ऑटो से उतारने के क्रम में उन पर डंडा चला दिया. इस दौरान भीड़ में मौजूद अन्य चालकों मामले को संभाला.
बता दें कि जाम हटाने को लेकर डीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग व यातायात प्रभारी ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से जीरोमाइल गोलंबर पर अभियान चलाया था. इसमें करीब दो दर्जन से अधिक ऑटो जब्त किये गये थे.