19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक में बढ़ा पानी शहर पर बाढ़ का खतरा

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में लगातार बढ़ रहे पानी से शहर पर बाढ़ खतरा बढ़ गया है. पानी बढ़ने से शहर में नाले के माध्यम से पानी प्रवेश कर सकता है. नदी का पानी नाले में लबालब भरा है. जलस्तर में थोड़ा और बढ़ने से शहर में पानी प्रवेश कर सकता है. पानी अपना रास्ता […]

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी में लगातार बढ़ रहे पानी से शहर पर बाढ़ खतरा बढ़ गया है. पानी बढ़ने से शहर में नाले के माध्यम से पानी प्रवेश कर सकता है. नदी का पानी नाले में लबालब भरा है. जलस्तर में थोड़ा और बढ़ने से शहर में पानी प्रवेश कर सकता है. पानी अपना रास्ता तेजी से तलाश रहा है.

शहर के साथ-साथ बूढ़ी गंडक नदी में कई स्थानों पर तटबंध पर खतरा बना हुआ है. पानी एक से डेढ़ फुट और बढ़ने पर शहर समेत कई स्थानों में पानी प्रवेश कर जायेगा. हालांकि, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई ओम प्रकाश अंबरकर ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी की स्थिति सामान्य है. तटबंध दुरुस्त हैं. फिर भी चौकसी बरती जा रहा है.

अभियंताओं की टीम तटबंध की देखरेख में जुटी है. केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, मोतीपुर के जामिन मठिया सहनी टोला में तटबंध की स्थिति दयनीय है. यहां के लोगों को सतर्क करा दिया गया है. मुशहरी के रजवारा में तटबंध में क्षरण शुरू हो गया था. विभाग को इसकी मरम्मत करानी पड़ी है. आथर दक्षिण टोला में भी नदी के तटबंध पर पानी का भारी दबाव है. इसके साथ ही मुरौल के दरधा गांव में भी तटबंध की स्थिति चिंताजनक बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें