मुजफ्फरपुर: शहर में जाम आम समस्या बन चुकी है. हर रोज शहर से लेकर गली-मोहल्लों तक की सड़कें जाम रह रही हैं. एनएच भी इससे अछूता नहीं हैं. जाम में प्रतिदिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी तक फंसते हैं, लेकिन इस समस्या के समाधान पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती.
जब डीएम व एसएसपी जाम में फंसते हैं, तब अवैध पार्किग से लेकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. मगर एक-दो दिन के बाद ही अभियान ठंडा पड़ जाता है. इसके कारण स्थिति जस की तस बनी रह जाती है. चौतरफा जाम का सोमवार को शहर एक बार फिर गवाह बना. प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले तक दिन भर जाम रहे. जगह-जगह जाम में लोग छटपटाते रहे. इन सबके बीच कहीं भी ट्रैफिक पुलिस अपनी भूमिका में नजर नहीं आयी.
तीज की मार्केटिंग से स्थिति खराब : जाम से सबसे विकराल स्थिति सरैयागंज टावर, देवी मंदिर व कल्याणी चौक पर देखने को मिला. सड़क किनारे तीज को लेकर सजे बाजार व खरीदारी करने वाली महिलाओं की भीड़ के कारण सुबह से देर शाम तक यहां चींटी की तरह गाड़ियां खिसक रही थी. शाम में सरैयागंज टावर पर राजद की ओर से निकले विजय जुलूस के कारण भयंकर जाम लग गया. कंपनी बाग में कमिश्नरी गेट तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थीं. इस दौरान छोटी-छोटी गाड़ियां पंकज मार्केट व चैंबर ऑफ कॉमर्स के रास्ते निकल रही थीं. इसके कारण इन गलियों में भी काफी देर तक जाम लगा रहा.
एक मोटरसाइकिल से घंटा भर रुका रास्ता
केदारनाथ रोड में बीच सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल के कारण दोपहर करीब डेढ़ बजे एक घंटे तक जाम लगा रहा. बिजली ऑफिस के सामने बिल जमा करने के लिए एक व्यक्ति बीच सड़क पर अपनी बाइक खड़ी कर ऑफिस में गया. इस दौरान केदारनाथ रोड में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. इस कारण कल्याणी चौक पर भी कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने जब बाइक को सड़क से साइड किया, तब जाम जाकर हटा.