पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों का हंगामा, जड़ा ताला
मुजफ्फरपुर: कनीय अभियंता पद पर बहाली में बीटेक डिग्री धारी छात्रों को वरीयता देने के सरकार के फैसले के खिलाफ सूबे के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय नया टोला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने भी जम कर प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे […]
मुजफ्फरपुर: कनीय अभियंता पद पर बहाली में बीटेक डिग्री धारी छात्रों को वरीयता देने के सरकार के फैसले के खिलाफ सूबे के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को स्थानीय नया टोला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने भी जम कर प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाये. आक्रोशित छात्रों ने पहले कॉलेज के सभी विभागों व बाद में मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. बाद में सभी छात्र कलमबाग चौक स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे और उसे भी जबरन बंद कराया. इसके बाद सभी छात्र छाता चौक पहुंचे और वहां भी प्रदर्शन किया.
छात्रों का कहना था कि कनीय अभियंता पद के लिए न्यूनतम अहर्ता डिप्लोमा है. पर सरकार इसमें बीटेक डिग्रीधारियों को वरीयता देकर उनके साथ नाइंसाफी कर रही है. यदि ऐसा ही करना है तो पहले सरकार को सभी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को बंद कर देना चाहिए. छात्र मनरेगा के तहत 1290 कनीय अभियंता के पदों के लिए 21 वर्ष न्यूनतम आयु की अहर्ता को घटा कर 18 वर्ष करने की मांग भी कर रहे थे.
प्रदर्शनकारी छात्र सूबे के सभी विभागों में रिक्त कनीय अभियंताओं के पद को यथाशीघ्र भरने की मांग भी कर रहे थे. जानकारी हो कि बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के बैनर तले सूबे के सभी जिलों के पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र इन मांगों को लेकर विगत 16 अगस्त से ही आंदोलन कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर संघ ने 28 अगस्त को पटना के कारगिल चौक पर नग्न प्रदर्शन करने व 29 अगस्त को वहीं आत्मदाह करने की घोषणा कर रखी है.