व्यवसायी का 1.98 लाख उड़ाये
मुजफ्फरपुर : क्लब रोड स्थित एक्सिस बैंक के अंदर से शनिवार को अपराधियों ने खाद व्यवसायी का 1.98 लाख रुपये उड़ा दिये. घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है. मुशहरी थाना के छपरा गांव निवासी दिवाकर कुमार उर्फ मोहन सिंह लोन की राशि जमा करने के लिए 1.98 लाख रुपये एक बैग में डाल कर […]
मुजफ्फरपुर : क्लब रोड स्थित एक्सिस बैंक के अंदर से शनिवार को अपराधियों ने खाद व्यवसायी का 1.98 लाख रुपये उड़ा दिये. घटना दोपहर करीब 12.30 बजे की है. मुशहरी थाना के छपरा गांव निवासी दिवाकर कुमार उर्फ मोहन सिंह लोन की राशि जमा करने के लिए 1.98 लाख रुपये एक बैग में डाल कर पहुंचे थे.
पहले से उनका पीछा कर रहे बदमाशों ने बैंक के भीतर पहुंचने के बाद उनका रुपये से भरा बैग गायब कर दिया. हालांकि, रुपये गायब करने वाले दोनों अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सूचना के मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे मिठनपुरा थाना के साथ डीएसपी नगर ने छानबीन की. पीड़ित के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मिठनपुरा थाना में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.
जानकारी के मुताबिक कन्हौली में खाद की दुकान खोले व्यवसायी दिवाकर कुमार अपने घर से बैग में 1.98 लाख रुपये भर दोपहर 12.18 बजे बैंक आये. बैंक में उनके प्रवेश करने के ठीक चार पांच सेकेंड बाद ही दो युवक बैंक में अंदर प्रवेश किया. दोनों की उम्र 20-22 वर्ष के बीच है. व्यवसायी बैंक के कोने में बैठे कृषि शाखा के कर्मी के टेबुल पर बैग रख काउंटर पर रुपये जमा करने वाला फॉर्म लाने गये. इसी बीच एक युवक बैग लेकर तेजी के साथ 12.22.22 बजे गेट से बाहर निकल गया. जब वे फॉर्म वापस लेकर कृषि सेक्शन के कर्मी के टेबुल पर पहुंचे, तो उन्हें बैग नहीं दिखा. उन्होंने तुरंत शोर मचाया. आसपास बैग को खोजना शुरू कर दिया. तब तक दोनों अपराधी फरार हो चुके थे.