मुजफ्फरपुर: शिक्षा के गुणवत्ता मिशन में उर्दू को भी तरजीह दिया गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग विशेष प्लान बना रहा है. इसे जिले के सभी उर्दू भाषी विद्यालयों में लागू किया जायेगा. इस प्लान पर मुजफ्फरपुर में विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान जियाउल होदा ने बताया कि गुणवत्ता मिशन में छात्रों के लिए हिंदी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय पर कार्य योजना बनी है. ठीक उसी प्रकार हिंदी की जगह उर्दू के छात्रों को भी सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.
इसके लिए जिला स्तर पर विशेष प्लान बन रहा है. उर्दू विद्यालयों व उर्दू विषय से जुड़े शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान से मिलकर मुजफ्फरपुर में आवश्यकता बताया था. इसके बाद इस पर काम शुरू कर दिया गया है. नये शैक्षणिक सत्र में इसे निश्चित तौर पर शामिल किया जायेगा.