profilePicture

पैसा जमा, नहीं मिल रहा कनेक्शन

मुजफ्फरपुर: शहर में एक तरफ जहां पानी के लिए हाहाकार मचा है. दूसरी ओर नगर निगम का जलकार्य विभाग नये पानी का कनेक्शन देने में हाथ खड़ा कर दिया है. नगर निगम में पैसा जमा होने के बाद भी लोगों को पानी का कनेक्शन समय से नहीं दिया जा रहा है. इधर, कनेक्शन लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

मुजफ्फरपुर: शहर में एक तरफ जहां पानी के लिए हाहाकार मचा है. दूसरी ओर नगर निगम का जलकार्य विभाग नये पानी का कनेक्शन देने में हाथ खड़ा कर दिया है. नगर निगम में पैसा जमा होने के बाद भी लोगों को पानी का कनेक्शन समय से नहीं दिया जा रहा है. इधर, कनेक्शन लेने के लिए लोग रोज नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कनेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी काफी विलंब होने पर लोग शिकायत लेकर निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं.

बता दें कि आकड़ों के अनुसार करीब 60 पानी कनेक्शन का मामला लंबित पड़ा है, जिन पर जलकार्य विभाग की ओर से काफी धीमी गति से कार्रवाई हो रही है. जबकि सभी कनेक्शनों के लिए मई में ही पैसा जमा हो चुका है. निगम में शिकायत लेकर पहुंचे सिकंदरपुर इलाके के राजेंद्र पटेल, रानी ठाकुर ने बताया कि कनेक्शन लेने की सारी प्रक्रिया हो चुकी है. मई में ही पैसा जमा हो गया लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं दिया गया है.

विभाग में आने के बाद सिर्फ हर बार जल्द कनेक्शन कर दिये जाने का आश्वासन दिया जाता है. वहीं रसूलपुर जिलानी के हरिचरण सिंह ने बताया कि काफी दिनों से निगम का दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं मिला. मामले में नगर निगम का जल कार्य विभाग कर्मचारी के अभाव का रोना रो रहा है. विभाग के अनुसार कर्मचारी के अभाव के कारण कनेक्शन देने में विलंब हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version