सवा अरब से बनेगा ड्रेनेज

मुजफ्फरपुर: शहरवासियों को जल्द ही जल जमाव से मुक्ति मिलेगी. नगर विकास विभाग ने शहर के करीब सवा अरब के ड्रेनेज प्लान पर मुहर लगा दी है. इस बहुप्रतीक्षित योजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

मुजफ्फरपुर: शहरवासियों को जल्द ही जल जमाव से मुक्ति मिलेगी. नगर विकास विभाग ने शहर के करीब सवा अरब के ड्रेनेज प्लान पर मुहर लगा दी है. इस बहुप्रतीक्षित योजना का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसके टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी.

नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना पर एक अरब 21 करोड़ 41 लाख 51 हजार की राशि खर्च होनी है. विभाग की स्वीकृति मिल चुकी है. आवश्यक कार्रवाई करा कर एक माह के भीतर टेंडर निकाला जायेगा.

नगर विकास विभाग के निदेशक जय सिंह ने जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिन्यूअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) अंतर्गत योजना को स्वीकृत करने संबंध में नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. बताया है कि बिहार शहरी आधार भूत संरचना विकास निगम लि. पटना द्वारा मुजफ्फरपुर में डीपीआर तैयार किया गया है. इस डीपीआर को अपने स्तर से जांच कर मंतव्य के साथ विभाग को उपलब्ध करावे.

बता दें कि जलजमाव को लेकर काफी दिनों से लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है. हल्की बारिश में शहर डूब जाता है. पानी निकासी के सारे रास्ते अवरुद्ध होने के कारण शहर का पानी निकल नहीं पा रहा है. नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा मुख्यमंत्री से मिल कर पानी निकासी की व्यवस्था के लिए ड्रेनेज प्लान को लागू कराने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version