समर कैंप में बच्चों ने सीखे पेंटिंग के गुर

मुजफ्फरपुर: सत्यनारायण अतिथि भवन में मारबाड़ी युवा मंच तिरहुत शाखा के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन राधिका अग्रवाल ने बच्चों को रूई माउंट बोर्ड, ब्रश, पुराना अखबार, धागा, पोस्टर कलर इत्यादि की मदद से सांता क्लोज बनाना सिखा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

मुजफ्फरपुर: सत्यनारायण अतिथि भवन में मारबाड़ी युवा मंच तिरहुत शाखा के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन राधिका अग्रवाल ने बच्चों को रूई माउंट बोर्ड, ब्रश, पुराना अखबार, धागा, पोस्टर कलर इत्यादि की मदद से सांता क्लोज बनाना सिखा.

अभिषेक कन्दोई ने ऊन, सुखा नारीयल, शादी के कार्ड, मोम से नारियल डेकोटेट करना बताया गया. हैंडीक्राफ्ट में बच्चों ने मयूर, क्रिसमस पेड़, कागज के माध्यम से बनाना सिखा. दीपशिखा व अंजलि ने मेहंदी घोलने की विधि सिखाया.

आज ट्रैफिक नियमों से होंगे अवगत
मारबाड़ी युवा मंच के शाखा सचिव विकास मारोदिया ने बताया कि बुधवार को बच्चें होंडा के एक्सपर्ट से ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही वाहन चलाने के समय किन-किन बातों पर ध्यान दिया जायेगा. इसके बारे में विशेष रुप से जानकारी लेंगे.

Next Article

Exit mobile version