कटरा से लापता नाबालिग छात्र का शव चौर में मिला
कटरा (मुजफ्फरपुर) : एक सप्ताह पहले लापता आठवीं की छात्र का छत-विक्षत शव यजुआर पश्चिमी के शेरहा टोला चौर में मिला है. छात्र के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने कटरा थाना में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में […]
कटरा (मुजफ्फरपुर) : एक सप्ताह पहले लापता आठवीं की छात्र का छत-विक्षत शव यजुआर पश्चिमी के शेरहा टोला चौर में मिला है. छात्र के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने कटरा थाना में उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
बताया जाता है कि गांव की 15 वर्षीय नाबालिग छात्र पांच सितंबर की शाम सात बजे शौच के लिए गयी थी. काफी देर तक वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. आठ सितंबर को उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. शुक्रवार को ग्रामीणों ने चौर में एक नाबालिग लड़की का शव देखा.
आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गये. लड़की के परिजनों ने शव पहचान की. ग्रामीणों की सूचना पर डीएसपी पूर्वी मो. मुक्तफिक अहमद, इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार, थानाध्यक्ष रामबालक यादव मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने मौके की छानबीन की. शव क्षत-विक्षत हो चुका था. सभी कपड़े नष्ट हो चुके थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा : डीएसपी ने बताया कि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव मिलने के बाद अब कई अन्य बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. मौके पर पहुंचे मुखिया योगेंद्र सहनी सहित कई लोगों ने पुलिस से न्याय की मांग की.