मुजफ्फरपुर बनेगी उप राजधानी: रमई

मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : मुजफ्फरपुर बिहार की उप राजधानी बनेगी. यहां उच्च न्यायालय की दूसरी खंडपीठ की स्थापना होगी. मुजफ्फरपुर में मेट्रो परिचालन की मांग केंद्र सरकार से करेंगे. ये बातें परिवहन मंत्री रामई राम ने शुक्रवार को कहीं. वे दिघड़ा रामपुर साह में सड़कों के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 8:21 AM
मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : मुजफ्फरपुर बिहार की उप राजधानी बनेगी. यहां उच्च न्यायालय की दूसरी खंडपीठ की स्थापना होगी. मुजफ्फरपुर में मेट्रो परिचालन की मांग केंद्र सरकार से करेंगे. ये बातें परिवहन मंत्री रामई राम ने शुक्रवार को कहीं. वे दिघड़ा रामपुर साह में सड़कों के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
मंत्री ने कहा, अखंड बिहार में रांची उप राजधानी थी. अब झारखंड में दुमका उप राजधानी है. उत्तर बिहार के दस जिलों के लोगों को गंगा पार कर पटना जाने में काफी परेशानी होती है. पटना के बाद मुजफ्फरपुर विकसित मॉडल जिला है. आबादी भी अब मेट्रो चलने लायक हो गयी है. वे शीघ्र ही केंद्र सरकार को पत्र लिख कर मेट्रो सेवा शुरू करने की मांग करेंगे.
मंत्री ने कहा, कोई चाहे तो सव्रे कर ले. बिहार में सबसे अधिक बोचहां विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है. अब बोचहां को अनुमंडल का दर्जा दिलाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए वे कैबिनेट में प्रस्ताव लायेंगे. उन्होंने कहा, आथर घाट पुल का निर्माण भी अगले माह शुरू हो जायेगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, पुल निर्माण के लिए कुछ लोगों ने अनशन को व्यवसाय बना लिया है.

Next Article

Exit mobile version