Loading election data...

जाम के चलते रोकनी पड़ी ट्रेन

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर से बीबीगंज होते हुए ब्रह्मपुरा चौक जाने वाली सड़क पर सोमवार को ऐसा जाम लगा कि कई अप ट्रेनें लेट हो गयी. गुमटी नंबर दो पर वैशाली सुपरफास्ट को भी रूकना पड़ा. गुमटी मैन ट्रेन की आने की सूचना पर जाम हटाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन जाम नहीं छूटने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 4:48 AM

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर से बीबीगंज होते हुए ब्रह्मपुरा चौक जाने वाली सड़क पर सोमवार को ऐसा जाम लगा कि कई अप ट्रेनें लेट हो गयी. गुमटी नंबर दो पर वैशाली सुपरफास्ट को भी रूकना पड़ा. गुमटी मैन ट्रेन की आने की सूचना पर जाम हटाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन जाम नहीं छूटने पर गुमटी मैन ने आखिरकार लाल झंडा दिखा कर ट्रेन को रुकवाया.

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जंकशन से खुलने के बाद करीब 15 मिनट तक गुमटी नंबर दो पर खड़ी रही. गुमटी पर जाम लगे रहने की सूचना पर गुमटी पर पहुंची रेल पुलिस ने किसी तरह गेट मैन की मदद से जाम हटाया फिर गुमटी को बंद कराया गया. इसके बाद वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन रवाना हुई. दिन भर जाम के कारण स्वतंत्रता सेनानी, छपरा टाटा, नरकटियागंज एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस व पूर्वांचल भी 20 मिनट तक रुकी रही. देर शाम तक आरपीएफ गुमटी नंबर दो पर गुमटी बंद कराने को लेकर तैनाती थी. ट्रेन आने की सूचना पर आरपीएफ पुलिस गुमटी को बंद कराती थी.

* बारिश, जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी

मुजफ्फरपुर. शाम में हुई मूसलाधार बारिश से एक ओर जहां जलजमाव के कारण फिर लोगों की परेशानी बढ़ गयी, वहीं बारिश के बाद उत्पन्न जाम की स्थिति ने लोगों की तबाही बढ़ा दी. जूरन छपरा में गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा का काफिला भी काफी देर तक जाम में फंसा रहा. वैसे तो सुबह नौ बजे से ही शहर में जाम की स्थिति बन गयी.

एनएच से लेकर शहर के हर मुख्य मार्गों पर जाम के कारण लोग उसमें फंसे रहे. शाम में मूसलाधार बारिश के बाद जल जमाव से जाम की स्थिति और भी खराब हो गयी. कलमबाग चौक से छाता चौक होते हुए माड़ीपुर व माड़ीपुर से बीबीगंज गुमटी पार करते हुए एनएच व ब्रह्मपुरा तक घंटों जाम रहा. मिठनपुरा चौक से एमडीडीएम होते हुए हरिसभा, कल्याणी व मोतीझील तक सड़क जाम से जवाहर लाल रोड से सरैयागंज टावर, कंपनीबाग व जूरन छपरा होते हुए ब्रह्मपुरा से लेकर चांदनी चौक तक जाम की स्थिति काफी भयावह थी. इन मुख्य मार्गों के साथ गली मुहल्ले की सड़कें में भी जाम का नजारा देखने वाला था.

Next Article

Exit mobile version