मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने शुक्रवार को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) नैक मुख्यालय को भेज दिया. इसके पहले कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट सेल (आइक्युएसी) की बैठक हुई, जिसमें रिपोर्ट भेजने का निर्णय निया गया.
बताया जाता है कि बिहार विवि राज्य का पहला विवि है जिसने नैक मुख्यालय, बेंगलुरु को एसएसआर सबसे पहले भेजा है. 393 पेज की भेजी गयी रिपोर्ट में विवि सहित सभी 22 स्नातकोत्तर विभाग की समग्र जानकारी है, जिसमें छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, संसाधन आदि शामिल हैं.
बताया जाता है कि विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के मूल्यांकन को उच्च शिक्षा विभाग ने अनिवार्य कर दिया है.
इसकी तैयारी में विवि की आइक्युएसी पिछले कई महीने से लगी हुई है. नैक ने छह महीने के अंदर रिपोर्ट देने को कहा था. इस कड़ी में सबसे पहले लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) भेजा गया. उसके पांचवें महीने में दस कॉपियों में एसएसआर भेजी गयी है. एक महीने के अंदर इसकी हार्ड कॉपी भी भेज दी जायेगी. एसएसआर के अवलोकन के बाद नैक की छब्बीस सदस्यीय कमेटी भौतिक जायजा लेने के लिए विवि आयेगी. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि छह महीने के अंदर यह कमेटी विवि और स्नातकोतर विभागों की जायजा लेने पहुंचेगी. इसी जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विवि का ग्रेडेशन तय होगा जिसके आधार पर भविष्य में विवि एवं स्नातकोतर विभागों को अनुदान का लाभ मिल पायेगा. आइक्युएसी की बैठक में सदस्य सचिव डीओ डॉ कल्याण कुमार झा, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन यादव के अलावा डॉ बीके सिंह, डॉ प्रमीला सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.