7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में मिलेगी पॉलीग्राफी टेस्ट रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: सीएफ एसएल के अधिकारी नौ लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर सीबीआइ को सौंपेंगे. इसके बाद टीम पूर्व में की गयी पूछताछ से उसका मिलान करेगी. बताया जाता है कि इन नौ से रिपोर्ट मिलने के बाद फिर से सीबीआइ पूछताछ करेगी. वार्ड 23 के पार्षद पति राकेश कुमार सिन्हा […]

मुजफ्फरपुर: सीएफ एसएल के अधिकारी नौ लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर सीबीआइ को सौंपेंगे. इसके बाद टीम पूर्व में की गयी पूछताछ से उसका मिलान करेगी. बताया जाता है कि इन नौ से रिपोर्ट मिलने के बाद फिर से सीबीआइ पूछताछ करेगी. वार्ड 23 के पार्षद पति राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू, गौतम कुमार चौधरी, मुनींद्र झा, श्याम पटेल, सुदीप चक्रवती, अजय कुमार, रामु राम, शंभु राम, रोहित कुमार व अभय गुप्ता का टेस्ट कराने की अनुमति मांगी गयी थी.

नाला सफाई से जुड़ा रहा सवाल

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान ज्यादातर सवाल नाला सफाई से ही जुड़ा रहा. दर्जनों सवालों को कई तरीके से पूछा जा रहा है. परिजनों का आरोप था कि कंकाल मिलने के दस दिन पूर्व ही नाला सफाई करायी गयी थी.नाला सफाई कराने वाले या इससे जुड़े लोग इस कांड में जरूर कुछ जानते है. परिजनों के आरोप के बाद ही सीबीआइ ने पॉलिग्राफिक टेस्ट कराने का निर्णय लिया था.

कोर्ट में सुनवाई टली : नवरूणा मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई टल गयी. बताया जाता है कि 17 अक्तूबर को नवरूणा मामले में फिर से सुनवाई की जायेगी. बताया जाता है कि इस तिथि को सीबीआइ कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल कर सकती है.

दिल्ली में निकला कैंडिल मार्च

दो साल के बाद भी नवरूणा अपहरण कांड की गुत्थी नहीं सुलझ पाने पर शुक्रवार को दिल्ली स्थित नॉर्थ कैंपस के विवेकानंद स्टैच्यू के पास कैंडिल मार्च निकाला गया. लॉ के छात्र अभिषेक रंजन ने कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया था. कैंडिल मार्च के दौरान दर्जनों लोग शामिल थे. बताया जाता है कि मार्च में ब्रजेश, आदित्य, ऐश्वर्य, किशन, निखिल, अभिजीत सहित कई छात्र शामिल हुए. वही 21 को जंतर-मंतर के पास धरना का भी आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें