शिवहर सांसद की गाड़ी को टक्कर मारी
मुजफ्फरपुर: शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी की गाड़ी में शुक्रवार की रात चांदनी चौक के पास ट्रक ने ठोकर मार दी. हालांकि इस घटना में सांसद को चोट नहीं आयी. लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. सूचना पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक वीरेंद्र पासवान को हिरासत […]
मुजफ्फरपुर: शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी की गाड़ी में शुक्रवार की रात चांदनी चौक के पास ट्रक ने ठोकर मार दी. हालांकि इस घटना में सांसद को चोट नहीं आयी. लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
सूचना पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक वीरेंद्र पासवान को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है, भाजपा सांसद रमा देवी शुक्रवार की रात शिवहर से अपने ब्रह्पुरा स्थित घर लौट रही थीं. चांदनी चौक के समीप उनकी गाड़ी को ट्रक ने ठोकर मार दी. वह गाड़ी में आगे ही बैठी थीं. उनकी गाड़ी में आगे की तरफ से बायीं ओर से ठोकर मारी गयी थी. वह बाल-बाल बच गयीं. उन्हें कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना के बाद सांसद के साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड ने ट्रक चालक को मौके पर ही दबोच लिया. सूचना पर ब्रrापुरा पुलिस व नगर डीएसपी मौके पर पहुंचे.
नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. ट्रक बेतिया के एक व्यवसायी का है. चालक का कहना था कि ट्रक को बैक करने के क्रम में गलती से ठोकर लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.