मुजफ्फरपुर:बेपटरी हो चुकी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएम अनुपम कुमार ने नगर आयुक्त व सिटी एसपी के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस दौरान जाम व अतिक्रमण से सख्ती से निबटने के लिए रणनीति बनायी गयी. पूर्व में चिह्न्ति किये गये शहर के 20 चौक-चौराहों पर दो पालियों में 10-10 की संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगेगी. ट्रैफिक में पुलिस बल की कमी के मद्देनजर 50 अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय भी लिया गया. इतना ही नहीं सभी चौक-चौराहों पर लाल पट्टी लगायी जायेगी. फुटपाथी दुकानदारों को लाइन के अंदर ही रहना होगा. बाहर आने पर सामान जब्त किये जायेंगे व उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बैठक के दौरान ट्रैफिक जवानों को अलग ड्रेस भी उपलब्ध कराने की बात कही गयी. ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की सख्ती से मॉनीटरिंग होगी. इसके लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. अनुपस्थित पाये जाने पर जवानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. चौक पर तैनात पुलिस बल व अधिकारियों को उस चौक के आसपास के यातायात के लिए जिम्मेदार माना जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार,पश्चिमी नुरुल हक सिबली व डीएसपी अनिल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.