चौक-चौराहों से दस फीट की दूरी पर खड़े होंगे वाहन

मुजफ्फरपुर: ट्रैफिक नियम को उल्लघंन करने वाले आज से सावधान हो जाये. इस गफलत में नहीं रहे कि ट्रैफिक पुलिस की नजर उन पर नहीं पड़ी है. पुलिस वन वे के नियम को तोड़ने वाले व चौक – चौराहा में वाहन खड़ा कर जाम लगाने वाले पर पैनी नजर रखेगी. ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 5:22 AM

मुजफ्फरपुर: ट्रैफिक नियम को उल्लघंन करने वाले आज से सावधान हो जाये. इस गफलत में नहीं रहे कि ट्रैफिक पुलिस की नजर उन पर नहीं पड़ी है.

पुलिस वन वे के नियम को तोड़ने वाले व चौक – चौराहा में वाहन खड़ा कर जाम लगाने वाले पर पैनी नजर रखेगी. ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन का नंबर नोट किया जायेगा. फिर नोटिस देकर उनसे जुर्माना वसूल होगी. सोमवार से शहर में सख्ती के साथ ट्रैफिक नियम लागू कर दिया गया है.

शनिवार को जाम व अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी अनुपम कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णय को लागू करने के लिए रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील , एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, कमाडेंट, ट्रैफिक इंसपेक्टर के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में तय हुआ कि कि जाम लगने पर चौक पर तैनात पुलिस व पदाधिकारी दोषी माने जायेंगे. किसी तरह की समस्या आने पर संबंधित थाना की मोबाइल उनकी सहायता करेगें. भगवानपुर, गोबरसही, बैरिया में बड़े वाहन के सड़क पर खड़ा करने के कारण लग रहे जाम को रोकने के लिए बस व ट्रक पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version