आज से और सख्ती, नियम तोड़ने पर होगा जुर्माना
मुजफ्फरपुर: शहर में यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रविवार को ट्रैफिक में तैनात होम गार्ड जवानों को पुलिस लाइन में ईमानदारी से काम करने का संकल्प दिलाया गया. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील की मौजूदगी में उन्हें ट्रैफिक नियम से अवगत कराते हुए कड़ाई से पालन कराने को कहा गया. जवानों ने भी अधिकारियों […]
मुजफ्फरपुर: शहर में यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रविवार को ट्रैफिक में तैनात होम गार्ड जवानों को पुलिस लाइन में ईमानदारी से काम करने का संकल्प दिलाया गया. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील की मौजूदगी में उन्हें ट्रैफिक नियम से अवगत कराते हुए कड़ाई से पालन कराने को कहा गया. जवानों ने भी अधिकारियों के समक्ष ईमानदारी से काम करने का संकल्प लेते हुए कई परेशानियों से अवगत कराया, जिस पर समस्याओं का तत्काल निदान कराया गया.
नये लुक में दिखेंगे सिपाही
ट्रैफिक में तैनात सिपाही सोमवार से नये लूक में दिखेंगे. उन्होंने वरदी के साथ-साथ लाठी, टोपी व नया परिधान उपलब्ध कराया गया है. यहीं नहीं, रात्रि में ड्यूटी करने वालों जवानों को रेडियम लाइट मिली है. उन्हें हर हाल में वन वे सिस्टम का पालन कराने को कहा गया है. अगर वन वे तोड़ते पकड़े जाते है, तो उन पर जुर्माना किया जायेगा. शहर के बीस चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ अतिरिक्त अफसर की तैनाती की गयी है.
175 सिपाही संभालेंगे कमान
शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निबटने के लिए डीएम अनुपम कुमार ने 175 पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया है. इसके पूर्व 125 होमगार्ड के कर्मी ट्रैफिक डयूटी में तैनात थे. उन्हें कहा गया है, अगर कोई नियम तोड़ता है तो उनके साथ पदाधिकारी को सूचना दें. सरैयागंज, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, कल्याणी, सदर अस्पताल मोड़, डीएम आवास मोड़, गोबरसही चौक, जूरनछपरा, इमलीचट्टी चौराहा पर विशेष रूप से चौकस रहने का निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है. इस मौके पर सिटी एसपी के अलावा, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, एएसपी राजीव रंजन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार मौजूद थे.