कथैया में आग लगने से 15 घर जले, लाखों का नुकसान
कथैया थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी़ इसके बाद देखते ही देखते 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया़ घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी.
प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी़ इसके बाद देखते ही देखते 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया़ घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया़ जिनके घर जले, उनमें हरेंद्र महतो, रविंद्र महतो, शिवबालक महतो, रामबालक महतो, रामसूरत महतो, चंद्रदीप महतो, विकास महतो, शत्रुघ्न महतो, सरोजन महतो, प्रवीण महतो, उपेन्द्र महतो, पुकार महतो, फुलपति देवी, महाकुंवर आदि शामिल हैं. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान पहले हरेंद्र महतो के घर में आग लगी और आसपास के सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में सभी घरों से करीब पांच लाख रुपये नगदी, अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गये. वहीं 10 बकरियां भी झुलसकर मर गयीं. सीओ रुचि कुमारी ने बताया कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है