रामबाग में आभूषण कारोबारी के घर से चार लाख कैश समेत 15 लाख की चोरी
रामबाग में आभूषण कारोबारी के घर से चार लाख कैश समेत 15 लाख की चोरी
शादी में शामिल होने गये थे कारोबारी, लौटे तो घर में बिखरा था सामान
मुजफ्फरपुर.
शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गयी हैं. शादी पार्टियों में जाने के क्रम में घर में ताला जड़कर निकलने वालाें के घर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चुन्नी साह लेन में चोरों ने आभूषण कारोबारी के घर का ताला ताेड़कर जमकर उत्पात मचाया. चोराें ने चार लाख कैश और 10 लाख से अधिक के आभूषण की चोरी कर ली. अन्य कीमती सामान भी चोर लेते गये. पीड़ित रमेश गुप्ता ने मामले को लेकर मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.घर के सामान जहां-तहां पसरे हुए थे
कहा है कि वे रविवार की रात में एक रिश्तेदार के यहां शादी पार्टी में शामिल होने गये थे. वे मंगलवार को वहां से लौटकर घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. भीतर प्रवेश करने पर घर के सामान जहां-तहां पसरे हुए थे. घर में रखे चार लाख रुपये और आभूषण गायब थे. उन्होंने इसकी सूचना मिठनपुरा पुलिस को दी. साथ ही थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जायेगा. इधर, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव पोखर में किराये के मकान में रहने वाली मत्स्य प्रसार पदाधिकारी पल्लवी कुमारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों मूल्य के आभूषण और नगदी की चोरी कर ली थी. उनके घर से करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है