29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: नालंदा ज्ञानकुंभ में भागीदारी के लिए 150 शैक्षिक संस्थान तैयार, BRABU करेगा प्रदर्शनी का आयोजन

BRABU: मुजफ्फरपुर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले नालंदा ज्ञानकुंभ (16 से 18 नवंबर 2024) में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अकादमिक सहयोगी और सह-संयोजक की भूमिका में है.

BRABU: मुजफ्फरपुर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास और नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले नालंदा ज्ञानकुंभ (16 से 18 नवंबर 2024) में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अकादमिक सहयोगी और सह-संयोजक की भूमिका में है. इसको लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति और नालंदा ज्ञानकुंभ आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रो.दिनेश चंद्र राय ने प्रेस-वार्ता की.

BRABU ज्ञानकुंभ रथ-यात्रा निकालने की योजना

कुलपति ने कहा कि नालंदा ज्ञानकुंभ भारतीय ज्ञान परंपरा की पनर्स्थापना की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. बिहार विश्वविद्यालय की ओर से नालंदा ज्ञानकुंभ को लेकर एक ‘ज्ञानकुंभ रथ-यात्रा’ निकालने की योजना है. यह रथ-यात्रा विश्वविद्यालय के प्रांगण निकलेगी. विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी महाविद्यालयों और जिलों से गुजरते हुए नालंदा ज्ञानकुंभ में समाप्त होगी.

13 नवम्बर को कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

इस ज्ञानकुंभ रथ-यात्रा को 13 नवम्बर को कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 15 नवम्बर को यह रथ-यात्रा मां जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी, सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर होते हुए नालंदा पहुंचेगी. विश्वविद्यालय के ज्ञानकुंभ समन्वयक प्रो.राजीव कुमार ने कहा कि नालंदा ज्ञानकुंभ में बिहार विश्वविद्यालय की ओर से किए जा रहे नवाचारों की प्रस्तुति के लिए प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी.

भारतीय भाषाओं की भूमिका पर केन्द्रित नालंदा ज्ञानकुंभ के तीन हिस्से हैं

कुलपति प्रो.राय ने कहा कि विकसित भारत- 2047 के संदर्भ में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं भारतीय भाषाओं की भूमिका पर केन्द्रित नालंदा ज्ञानकुंभ के तीन हिस्से हैं. प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और परिसंवाद. इनमें प्रतियोगिताओं को संचालित करने का दायित्व बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को दिया गया है. इस दिशा में विश्वविद्यालय ने एक समिति बनाकर अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास किया है.

ये भी पढ़े: बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट माइक्रो इंडस्ट्री का आगाज़, सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी शुरू

नालंदा ज्ञानकुंभ में 12 राज्यों की सहभागिता रहेगी

नालंदा ज्ञानकुंभ के संयोजक और विश्वविद्यालय यूजीसी-एमएमटीटीसी के उपनिदेशक डाॅ राजेश्वर कुमार ने कहा कि नालंदा ज्ञानकुंभ में 12 राज्यों की सहभागिता रहेगी. इसमें डेढ़ सौ शैक्षिक संस्थानों की प्रत्यक्ष भागीदारी होगी. एक हजार से अधिक शिक्षाविद् उपस्थित रहेंगे. मौके पर प्रो.बीएस राय, आरबीबीएम काॅलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी, प्रो.संजय कुमार, डाॅ कांतेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें