मुजफ्फरपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 2024 में आयोजित इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाली जिले की अल्पसंख्यक समुदाय की 2360 छात्राओं को 15-15 हजार रुपये दिये जाएंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी ने डीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि 16 सौ छात्राओं को योजना के तहत राशि भेजी जा चुकी है. शेष 760 छात्राओं को भुगतान किया जाना है. ऐसे में इन छात्राओं का आवासीय प्रमाणपत्र, इंटर परीक्षा के अंकपत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आधार से संबद्ध बैंक का पासबुक प्रति जिसमें खाता संख्या, आइएफएससी कोड व मोबाइल नंबर स्पष्ट अंकित हो और आधार कार्ड की प्रति भी मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है