महागंठबंधन के शासन में बढ़ रहा अपराध : सुशील
मुजफ्फरपुर : सूबे में महागंठबंधन के शासनकाल में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. रोड लूट, डकैती, सांप्रदायिक तनाव, भूमि विवाद, जातीय तनाव, हत्या व अपहरण जैसे मामलों में इजाफा हुआ है. सरकार की नाकामियों का आलम यह है कि सूबे की राजधानी पटना जहां अपराध के मामले में नंबर वन बनी हुई है, […]
मुजफ्फरपुर : सूबे में महागंठबंधन के शासनकाल में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. रोड लूट, डकैती, सांप्रदायिक तनाव, भूमि विवाद, जातीय तनाव, हत्या व अपहरण जैसे मामलों में इजाफा हुआ है.
सरकार की नाकामियों का आलम यह है कि सूबे की राजधानी पटना जहां अपराध के मामले में नंबर वन बनी हुई है, वहीं उत्तर बिहार की राजधानी माने जाने वाला मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर है. मुजफ्फरपुर में थाने में दर्ज एफआइआर की तुलना में लंबित कांडों की संख्या बारह गुना है.
इस मामले में जमुई (आठ गुना) दूसरे व शिवहर, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद (छह गुना) संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है. ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहीं. वे बुधवार को सर्किट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.