दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी से शुक्रवार को दिनदहाड़े परिवहन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी चंदेश्वर ठाकुर के घर से जेवरात-नगदी समेत 15 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी. सूचना मिलने पर सदर थाने के दारोगा कामेश्वर चौधरी छानबीन करने पहुंचे. देर रात तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. लाखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 5:06 AM

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी से शुक्रवार को दिनदहाड़े परिवहन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी चंदेश्वर ठाकुर के घर से जेवरात-नगदी समेत 15 लाख की संपत्ति की चोरी हो गयी.

सूचना मिलने पर सदर थाने के दारोगा कामेश्वर चौधरी छानबीन करने पहुंचे. देर रात तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. लाखों की संपत्ति चोरी होने के बाद ठाकुर दंपत्ति की तबियत बिगड़ गयी थी. जानकारी के अनुसार, चंदेश्वर ठाकुर मूल रूप से समस्तीपुर जिला के रहने वाले है. तीन दशक से वह सदर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी के लेन नंबर छह में रहते है. उनका छोटा बेटा विश्वविजय फौज से रिटायर्ड होने के बाद समस्तीपुर में एक निजी सुरक्षा कंपनी में कार्यरत है.

फिलहाल उसकी डयूटी एसबीआइ बैंक में है. उसका परिवार मां-पिता जी के साथ श्रीनगर कॉलोनी में रहता है. विश्व विजय ने बताया कि मकान में तीन माह से काम चल रहा है. शुक्रवार को भी राज मिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे. वह समस्तीपुर में डयूटी पर था. उसे सूचना मिली कि घर में रखे आलमारी का लॉकर तोड़ कर करीब तीन लाख रुपये नगद सहित 15 लाख का जेवरात चोरी हो गया है. उसने बताया कि मां, पत्नी व भाभी के शादी में मिला जेवरात लॉकर में था. घटना के समय कुछ मजदूर छत पर काम कर रहे थे. वही दो मजदूर नीचे छड़ काट रहे थे. चोरों ने लॉकर का ताला खोल कर चोरी की है. दिनदहाड़े चोरी की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस काम कर रहे सभी मजदूर का नाम व पता नोट का सत्यापन कर रही है. विश्वविजय ने बताया कि एक मजदूर शुक्रवार को काम करने नहीं आया था.

वह भी शक के दायरे में है. वही पड़ोस का एक लड़का अक्सर उनके घर आता-जाता था. उसे पता था कि लॉकर की चाबी कहां रहती है. छानबीन में पता चला है कि वह भी 12 बजे के आसपास घर में घुसा था. उसके रोज आने-जाने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया. देर रात सदर थाने पर परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने में जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version