यज्ञ के लिए 151 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
पारू़ प्रखंड के पारू बाजार प्रांगण में संकट मोचन प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ.
पारू़ प्रखंड के पारू बाजार प्रांगण में संकट मोचन प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में शामिल 151 कुंआरी कन्याएं पारू बाजार से चलकर रेवाघाट पर नारायणी नदी के तट से जलबोझी कर वापस यज्ञ स्थल पहुंचीं. जलबोझी आचार्य अरुण पांडेय, कुंदन पांडेय, अंकितेश कुमार तिवारी, रजनीश तिवारी एवं मुन्ना तिवारी ने करायी. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष तारलाल साह, रंजीत कुमार, छोटन तिवारी, गुंजन तिवारी, उमानाथ उपाध्याय, रविंद्र चौधरी, राकेश तिवारी, गुड्डू गुप्ता, जग्गू दास, रामप्रीत राम, रामेश्वर पटेल, भवानी पटेल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है