डिस्टेंस में अब 28 विषयों में एमफिल

कुणाल मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में तेरह नहीं, अब 28 विषयों में एमफिल कोर्स की सुविधा मिलेगी. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की हरी झंडी मिलने के बाद पंद्रह अन्य विषयों के लिए सिलेबस निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग पांच सदस्यीय सिलेबस कमेटी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2014 8:00 AM

कुणाल

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में तेरह नहीं, अब 28 विषयों में एमफिल कोर्स की सुविधा मिलेगी. कुलपति डॉ पंडित पलांडे की हरी झंडी मिलने के बाद पंद्रह अन्य विषयों के लिए सिलेबस निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग पांच सदस्यीय सिलेबस कमेटी का गठन किया गया है.

प्रत्येक कमेटी के संयोजक विवि विभागाध्यक्ष को बनाया गया है. उनके अलावा कमेटी में संबंधित विषय के तीन वरीय शिक्षकों व एक बाह्य विशेषज्ञ को भी शामिल किया गया है. कमेटी को 10 अक्तूबर तक सिलेबस निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. 11 अक्तूबर को सभी सिलेबस एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पेश किया जायेगा. मंजूरी मिलने के बाद सत्र 2014-15 से ही इन विषयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

जिन नये 15 विषयों में एमफिल कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया है, उनमें विज्ञान के साथ-साथ कला के उन विषयों को शामिल किया गया है, जिनमें प्रायोगिक कक्षाएं जरू री हैं. जानकारी हो कि निदेशालय में इसी सत्र से प्रायोगिक विषयों में स्नातक व पीजी कोर्स चलाने का भी फैसला लिया गया है. इससे पूर्व निदेशालय में एमफिल कोर्स की सुविधा कुल 13 विषयों में ही उपलब्ध थी. इनमें चार प्रोफेशनल व नौ परंपरागत विषय शामिल हैं. एकेडमिक कौंसिल व सिंडिकेट से मंजूरी के बाद इन विषयों में नामांकन प्रक्रिया गत नौ सितंबर से जारी है. नामांकन की आखिरी तारीख 18 अक्तूबर निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version