12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरफ्तारी पर नगर थाने में हंगामा

मुजफ्फरपुर: जदयू नेता मो सोहेल सिद्दीकी के भाई मो सोहिल उर्फ मिंकू को रंगदारी मांगे जाने के मामले में रविवार को जेल भेजे जाने पर नगर थाने पर जम कर हंगामा हुआ. मो मिंकू ने भी हाजत में हंगामा कर सिर फोड़ने का प्रयास किया. उसके परिजन भी थाने पर काफी देर तक हल्ला करते […]

मुजफ्फरपुर: जदयू नेता मो सोहेल सिद्दीकी के भाई मो सोहिल उर्फ मिंकू को रंगदारी मांगे जाने के मामले में रविवार को जेल भेजे जाने पर नगर थाने पर जम कर हंगामा हुआ.

मो मिंकू ने भी हाजत में हंगामा कर सिर फोड़ने का प्रयास किया. उसके परिजन भी थाने पर काफी देर तक हल्ला करते रहे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा के पहुंचने पर

मामला शांत हो पाया. लगभग दो घंटे के ड्रामा के बाद नगर पुलिस ने मो इस्लाम के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मो मिंकू को जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को एसडीओ कार्यालय कैंपस में इमामगंज मोहल्ले के मो इस्लाम को धारा 107 के तहत गवाही देने से रोकते हुए मो सोहेल सिद्धिकी व उसके भाई ने मारपीट की थी. मारपीट करने दर्जनों लोगों के हुजूम दोनों भाइयों को एसडीओ कार्यालय से खदेड़ दिया. लोगों के आक्रोश को देख दोनों भाइयों ने डीआइजी कार्यालय में छिप कर जान बचायी थी. दोनों पर कार्रवाई को लेकर लोगों ने बनारस बैंक चौक को जाम कर दिया था. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मो सोहेलको जेल भेज दिया गया था, प्राथमिकी में गलत नाम होने की वजह से मो साहिल को कोर्ट से लौटाने पर थाने पर हिरासत में रखा गया था. इसी बीच दोनों भाइयों पर मारपीट व रंगदारी मांगने पर मो इस्लाम ने नगर थाने में आवेदन दिया था. नगर पुलिस ने मो इस्लाम के आवेदन के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ली.रविवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मो साहिल को पुलिस जेल भेज रही थी, जिस पर उसके परिजन थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगे.

इमामगंज से आये मो वसीम अहमद ने आरोप लगाया कि उसके साथ मो इस्लाम, जावेद, पप्पू सहित कई ने मारपीट की है. उसने मारपीट से हुए जख्म के निशान भी दिखाये. उसने आरोप लगाया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इधर, मो इस्लाम के आवेदन के आधार पर रंगदारी का मामला दर्ज किये जाने से मो मिंकू ने हाजत में ही हंगामा कर दिया. वह जेल नही जाने की जिद पर अड़ा था. उसका कहना था कि उसे झूठा मुकदमा में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस की मौजूदगी में ही वह हाजत के ग्रिल पर सिर पटकने लगा. वहां मौजूद पुलिस कर्मी के समझाने पर भी वह नहीं मान रहा था. इसी बीच हंगामे की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पहुंचे. उन्होंने परिजनों व वसीम को समझा-बुझा कर शांत कराया. मो मिंकू के पक्ष में जुटे नेताओं से बातचीत कर पूरे मामले को सुलझा गया. बताया जाता है कि रंगदारी की धारा में परिवर्तन कर उसे जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों भाइयों पर कई मुकदमे दर्ज है. सभी मामलों में दोनों को पुलिस रिमांड करेगी.

जेल में अनशन करेगा सोहेल. मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद जदयू नेता मो सोहेल सिद्धिकी ने अनशन की घोषणा की है. गिरफ्तारी के विरोध में जदयू नेता ने अपनी पांच मांगों को लेकर जेल में अनशन करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि जानबूझ कर उनलोगों को गलत व झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. वह शनिवार को डीआइजी कार्यालय अपनी सुरक्षा के लिए गार्ड की मांग करने गये थे. इसी क्रम में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इससे आहत हो कर जेल में अनशन करने का फैसला किया है. कारा अधीक्षक को उसने पांच मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें परिवार की सुरक्षा की मांग की है. हालांकि, जेल अधीक्षक ने इस प्रकार के ज्ञापन मिलने से इनकार किया है. यहां बता दें कि एसडीओ कार्यालय में गवाही देने पहुंचने मो इस्लाम को पीटने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel