न्यू मार्केट की जमीन पर घट सकती है बड़ी घटना

मुजफ्फरपुर: शहर के मोतीझील स्थित न्यू मार्केट की करोड़ों की जमीन पर कब्जे को लेकर किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. बुधवार को मार्केट की दीवार पर कई जगह लिख दिया गया कि यह विवादित जमीन है. वर्षो से दुकानदारी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे लोगों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

मुजफ्फरपुर: शहर के मोतीझील स्थित न्यू मार्केट की करोड़ों की जमीन पर कब्जे को लेकर किसी भी समय बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. बुधवार को मार्केट की दीवार पर कई जगह लिख दिया गया कि यह विवादित जमीन है. वर्षो से दुकानदारी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे लोगों का कहना था कि वे किसी भी कीमत पर दुकान नहीं हटायेंगे. जरूरत पड़ी तो सभी परिवार के साथ भूमाफियाओं की करतूत के विरुद्ध आत्मदाह भी कर सकते हैं, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे.

दो करोड़ का ठेका
सूत्रों की मानें तो चार-पांच माह पहले ही इस जमीन का केवाला हो चुका है. शहर के एक बड़े परिवार के लोगों ने इस करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री करायी है. बताया जाता है कि करीब 16 कट्ठा जमीन का सौदा 12 करोड़ रुपये में किया गया है. इसमें जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए दो करोड़ का ठेका दिया गया है. इस जमीन के कुछ हिस्से पर एक दबंग परिवार का कब्जा बताया जाता है, जिससे खाली कराना आसान नहीं है.

दुकानदारों को मिल रही धमकी
जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में दो करोड़ का सौदा करने वाले दबंग भूमाफिया जमीन पर कब्जा करने की जुगत में लगे हैं. दुकानदारों को सरेआम धमकी दी जा रही है. अगर समय रहते पुलिस ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाया, तो राजेंद्र हत्याकांड से बड़ी घटना घटने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version