डीएम फंसे, तो कटा 20 का चालान

मुजफ्फरपुर : गोला रोड पर वैसे तो लगभग रोज ही अवैध पार्किग की वजह से जाम लगता है, लेकिन मंगलवार को इस जाम का सामना डीएम अनुपम कुमार को करना पड़ा, जो मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दौरे को लेकर जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के निरीक्षण के लिए जा रहे थे. डीएम साहब ने तत्काल अधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 4:34 AM
मुजफ्फरपुर : गोला रोड पर वैसे तो लगभग रोज ही अवैध पार्किग की वजह से जाम लगता है, लेकिन मंगलवार को इस जाम का सामना डीएम अनुपम कुमार को करना पड़ा, जो मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दौरे को लेकर जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के निरीक्षण के लिए जा रहे थे. डीएम साहब ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया और मौके पर क्रेन तक आ गया. सड़क के बीच में लगे वाहनों को क्रेन से उठा कर किनारे किया गया. डीएम साहब के लिए रास्ता बनाया गया.
इस दौरान बीस वाहनों का चालान कटा. इसमें टाटा 407, बोलेरो व बोलेरो पिकप, ऑटो पिकअप शामिल है. चालान कटे सभी वाहन मालिकों को वाहन के कागजात के साथ परिवहन कार्यालय में बुलाया गया है. बताते हैं कि गोला रोड पर बेतरतीब वाहनों की वजह से कभी-कभी तो स्थिति यह होती है कि यह सरैयागंज तक लग जाता है. डीटीओ मनन राम व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version