17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ की परीक्षा में दो पकड़ाये

सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र झपहां में बुधवार को हवलदार पद की परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़े गये. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों को पकड़ कर अहियापुर थाने के हवाले कर दिया. दोनों के खिलाफ ग्रुप केंद्र के उप कमाडेंट ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के […]

सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र झपहां में बुधवार को हवलदार पद की परीक्षा में दो मुन्ना भाई पकड़े गये. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों को पकड़ कर अहियापुर थाने के हवाले कर दिया. दोनों के खिलाफ ग्रुप केंद्र के उप कमाडेंट ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार ग्रुप केंद्र झपहां में 15 सितंबर से 11 अक्तूबर तक हवलदार भरती परीक्षा के तहत टाइपिंग टेस्ट, साक्षात्कार व मेडिकल जांच का आयोजन किया जा रहा है. तीन अगस्त को हवलदार पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गया जिले के बोध गया थाना क्षेत्र के न्यू तरीडीह भागलपुर गांव निवासी महावीर साव के पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता (रोल नंबर-542007932)को टाइपिंग टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी किया गया था.
बुधवार को भी टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा चल रही थी.
इस दौरान पीठासीन पदाधिकारी करमा भूटिया ने दस्तावेज जांच के दौरान पाया कि जितेंद्र कुमार गुप्ता की जगह टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करवाने के लिए रोशन कुमार उपस्थित हुआ है. मौके से उसका पैन कार्ड भी बरामद किया गया है, जो रोशन कुमार के नाम से जारी किया गया था.
छानबीन में पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि वह नालंदा जिला के बेगमपुर गांव का रहने वाला है. उसने सीआरपीएफ अधिकारियों को बताया कि जितेंद्र कुमार गुप्ता से उसने टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण कराने के लिए पैतींस हजार रुपये लिये थे. जांच के दौरान ग्रुप केंद्र में मुन्ना भाइयों के पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया.
मौके पर ही जितेंद्र व रोशन को हिरासत में ले लिया गया. डिप्टी कमांडेंट ने अहियापुर थानाध्यक्ष यतिंद्र कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस ने दोनों मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि इसके पूर्व भी एसकेएमसीएच में एमबीबीएस के नामांकन के दौरान मुन्ना भाई पकड़े जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें