हुडहुड से उत्तर बिहार के लोग घबरायें नहीं
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार लोगों को घबराने की जरू रत नहीं है. यहां केवल तेज हवा के साथ बारिश होगी. बारिश कहीं मध्यम तो कहीं अच्छी बारिश हो सकती है. यहां बारिश का अनुमान पहले से है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अधिकारी डॉ आइबी पांडेय का दावा है […]
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार लोगों को घबराने की जरू रत नहीं है. यहां केवल तेज हवा के साथ बारिश होगी. बारिश कहीं मध्यम तो कहीं अच्छी बारिश हो सकती है. यहां बारिश का अनुमान पहले से है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अधिकारी डॉ आइबी पांडेय का दावा है कि अंडमान निकोबार से चलने वाला समुद्री तूफान हुडहुड का असर नहीं रहेगा. ओड़िशा व दक्षिण राज्यों में चलने वाली तूफान यहां आते-आते काफी मंद रहेगा. खुले होने के कारण शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा गांव देहातों में हवा थोड़ी तेज हो सकती है. बारिश की संभावना पहले से व्यक्त की जा चुकी है. हवा का रफ्तार 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होने का अनुमान है.
लोगों को 14 से बारिश कम हो जायेगी. मौसम विभाग ने मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व समस्तीपुर में बारिश व हवा चलने की संभावना व्यक्त किया है. मौसम पूर्वानुमान की अवधि में 15 अक्तूबर तक उत्तर तथा मध्य बिहार के कुछ जिलों में 13 अक्तूबर को तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. उसके बाद 14 से 15 अक्तूबर को हल्की वर्षा हो सकती है. औसतन हवा की गति 18 किलोमीटर के करीब प्रति घंटा होगी. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 70 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच तथा अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की भविष्यवाणी की गई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34. 5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 .8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.