23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से चुराये थे रुपये

गायघाट (मुजफ्फरपुर): मुंबई के फाइनेंसर अंकित के यहां से चोरी के 18 लाख में से 13.95 लाख रुपये शुक्रवार को बरामद हो गये हैं. बरामदगी गायघाट के लादी गांव से हुई है. गांव का रहने वाला पंकज अंकित के यहां नौकर का काम करता था. इसी दौरान 27 सितंबर को वह उनके घर से 18 […]

गायघाट (मुजफ्फरपुर): मुंबई के फाइनेंसर अंकित के यहां से चोरी के 18 लाख में से 13.95 लाख रुपये शुक्रवार को बरामद हो गये हैं. बरामदगी गायघाट के लादी गांव से हुई है.

गांव का रहने वाला पंकज अंकित के यहां नौकर का काम करता था. इसी दौरान 27 सितंबर को वह उनके घर से 18 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. इसकी शिकायत अंकित ने मुंबई पुलिस से की थी. जिसने गायघाट, बेनीबाग, बोचहां व कटरा पुलिस के सहयोग से पंकज के घर पर छापा मारा. इस दौरान पंकज फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके पिता राम पुकार राय को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, गायघाट थाना के बखरी पंचायत के लादी गांव निवासी पंकज राय मुंबई के जुहू में अंकित मनसुखानी के यहां घरेलू नौकर के रूप में काम करता था. अंकित मनसुखानी अंधेरी मुबंई में फाइनेंस का काम करता है. अंकित मनसुखानी के परिवार के अधिकांश लोग विदेश में रहते हैं. 27 सितंबर को पंकज के परिजन घर से बाहर थे. वहीं घर में ही 18 लाख रुपये रखा था, जिसे पंकज ने देख लिया था. घर पर अकेले होने का फायदा उठा कर वह 18 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. मुंबई से फरार होने के बाद पकंज पहले दिल्ली में रह रहे अपने चाचा लाल बहादुर राय के यहां गया. उसके बाद पंकज और उसके चाचा गायघाट थाना के लादी गांव पहुंचे. पंकज के परिजनों ने 14 लाख रुपये प्लास्टिक व स्टील के जार में रखकर जमीन में गाड़ दिया. फिर उसके बाद वहां पर गोइठा का अंबार लगा दिया ताकि किसी को शक नहीं हो.
शुक्रवार को मुंबई टीम असिस्टेंट इंस्पेक्टर नंदकिशोर जाधव के नेतृत्व में गायघाट थाने पर पहुंची. इसके बाद गायघाट, बेनीबाद, बोचहां व कटरा की संयुक्त टीम ने लादी गांव में पंकज राय के घर पर छापेमारी की़ शुरुआत में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं मिली. इसी बीच पंकज राय फरार हो गया. पुलिस ने उसके पिता रामपुकार राय से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को वह स्थान दिखा दिया जहां पर रुपये गाड़े गये थे. पुलिस ने जब उस स्थान पर खोदाई की तो जमीन के नीचे से प्लास्टिक के बोरा में पैक स्टील का जार मिला जिसमें नोट भरे थे. पुलिस ने रुपए मिलान के बाद 13 लाख 95 हजार रुपये होने की पुष्टि की. मुंबई पुलिस रुपये व गिरफ्तार रामपुकार राय को न्यायिक हिरासत में पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें