पत्नी को मार खुद मरा
मुजफ्फरपुर: शादी के चार माह बाद ही दहेज के लिए पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद नशे में धुत पति राजा राम ने भी जहर खाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माइल गांव पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर […]
मुजफ्फरपुर: शादी के चार माह बाद ही दहेज के लिए पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद नशे में धुत पति राजा राम ने भी जहर खाकर जान दे दी.
सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माइल गांव पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, राम जीवन राम सदर थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माल गांव का रहने वाला है. वह रिक्शा चला कर जीवन यापन करता है. गांव में वह अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ रहता हैं.
उसे तीन बेटे थे, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. एकमात्र पुत्र राजा राम मजदूरी करता था. मई माह पूर्व उसकी शादी फकुली ओपी क्षेत्र के रजला गांव में वीणा देवी (22) से हुई थी. शादी के बाद से ही वह पत्नी को दहेज में बीस हजार रुपये देने के लिए प्रताड़ित करता था. वीणा के भाई संजय राम ने बताया कि राजा राम को शराब की लत थी. एक हफ्ते से लगातार वह वीणा को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास झगड़ा बढ़ने पर उसने वीणा की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया. इसी बीच हत्या की जानकारी मिलते ही वीणा की बहन व बहनोई घटनास्थल पर पहुंच गये.
उनका घर डुमरी गांव में है. सूचना मिलने पर रजला से उसके परिजन भी पहुंच गये. परिजनों ने रामजीवन के घर पर जम कर हंगामा भी किया. वीणा की सास जान बचा कर घर छोड़ कर भाग गयी. इसी बीच सूचना मिली कि राजा राम गांव में ही घर से डेढ़ किमी दूर स्थित एक खेत में पड़ा हुआ है. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. लेकिन किसी ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती नहीं कराया. हालांकि बाद में जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो दर्जनों लोग वहां पहुंच कर राजाराम को ऑटो में लाद कर अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने गांव में पहुंच कर वीणा व राजाराम के शव को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि सुजीत राम के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.