बोलेरो से 154 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

मुशहरी थाना क्षेत्र के मनिका विशुनपुर चांद में पुलिस ने सोमवार की देर रात एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:41 PM

पांच तस्करों सहित वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज मनिका विशुनपुर चांद से हुई बरामद शराब, छापेमारी प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के मनिका विशुनपुर चांद में पुलिस ने सोमवार की देर रात एक बोलेरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस को सूचना मिली कि मनिका विशुनपुर चांद के गोलू कुमार उर्फ हिमांशु, नन्हे कुमार, अनमोल मिश्रा, मनीष कुमार एवं रामलखन मिश्रा के नाती छोटू कुमार एक बोलेरो से अंग्रेजी शराब बेचने के लिए मंगवायी है. उसे ठिकाने लगायी जा रही है़ गश्ती टीम के सहायक अवर निरीक्षक भोला प्रसाद ने थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता को सूचना दी़ इसके बाद थानाध्यक्ष, अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, तेजप्रकाश सिंह के साथ छापेमारी के लिए जब मनिका विशुनपुर चांद पहुंचे तो देखा कि सभी तस्कर शराब को ठिकाने लगाने में जुटे हुए हैं. पुलिस को देखकर सभी भाग निकले़ चौकीदार नंदकिशोर राय ने टीम को भागने वाले तस्करों के नाम बताये. थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो से 154 बोतल अंग्रेजी शराब (मात्रा 115.5 लीटर) जब्त की गयी है. सहायक अवर निरीक्षक भोला प्रसाद के बयान पर थाना में गोलू उर्फ हिमांशु, नन्हे कुमार, अनमोल मिश्रा, मनीष कुमार, छोटू कुमार एवं बोलेरो के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version